Advertisement

जम्मू-कश्मीर में हालिया आतंकी वारदातों के बाद सुरक्षाबल अलर्ट

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के टारगेट किलिंग के बाद दहशत का माहौल है. ऐसे में सुरक्षाबलों ने एक्शन तेज कर दिया है. कम से कम 570 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
सुनील जी भट्ट
  • जम्मू,
  • 11 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 11:32 PM IST
  • कई इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है
  • पिछले हफ्ते कई आतंकी वारदातें हुई थीं

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के टारगेट किलिंग के बाद दहशत का माहौल है. ऐसे में सुरक्षाबलों ने एक्शन तेज कर दिया है. कम से कम 570 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं, दूसरी ओर कश्मीर पंडितों में भी भय का माहौल व्याप्त हो गया है. इस बीच कई इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पिछले हफ्ते जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने महज कुछ ही घंटों में सात आम नागरिकों को मार डाला था. 

Advertisement

जम्मू- कश्मीर में जगह जगह तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. जो भी आतंकी छिपे हुए हैं, उनके खिलाफ अभियान छेड़ दिया गया है. सुरक्षाबल काफी सक्रिय हो गए और किसी भी अनहोनी को दूर करने के लिए पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.

सूत्रों ने आजतक को बताया है कि आतंकवादियों के खिलाफ ताजा अभियान शुरू होने की संभावना है. यूं तो आतंकियों के खिलाफ नियमित अभियान कोविड-19 की लहर के दौरान भी जारी रहा, लेकिन अब निर्दोष नागरिकों की हत्या करने वालों के खिलाफ एक बड़ा हमला शुरू होने की उम्मीद है. इस साल कश्मीर में कम से कम 25 लोगों की हत्या हुई है, जिसमें से दो कश्मीरी पंडित भी शामिल हैं.

जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में सोमवार को मुठभेड़ में भारतीय सेना के पांच जवान शहीद हो गए. शहीद वालों में चार जवान और एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) शामिल हैं. रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद तड़के सुरनकोट में डीकेजी के नजदीक एक गांव में अभियान शुरू किया गया. सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी, क्योंकि माना जा रहा है कि वहां तीन से चार आतंकवादी हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement