Advertisement

कठुआ हमले में शामिल आतंकियों के चेहरे आए सामने, पुलिस ने स्केच जारी कर रखा 20 लाख का इनाम

कठुआ पुलिस ने 4 आतंकवादियों के स्केच जारी किए हैं, जिन्हें आखिरी बार मल्हार, बानी और सोजधार में देखा गया था. प्रत्येक आतंकवादी के बारे में कार्रवाई योग्य सूचना के लिए 5 लाख का इनाम रखा गया है. आतंकवादियों की विश्वसनीय सूचना देने वाले को भी उचित इनाम दिया जाएगा.

कठुआ पुलिस ने जारी किए आतंकियों के स्केच कठुआ पुलिस ने जारी किए आतंकियों के स्केच
सुनील जी भट्ट
  • जम्मू,
  • 10 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार को कठुआ जिले के ऊंचे इलाकों में स्थित 'धोकों' (मिट्टी के घर) में देखे गए चार आतंकवादियों के स्केच जारी कर दिए हैं. पुलिस ने घोषणा की है कि उनके बारे में विश्वसनीय जानकारी देने वाले को 20 लाख रुपये (प्रत्येक पर 5 लाख) का नकद इनाम दिया जाएगा.

कठुआ जिले में 8 जुलाई को मचेदी के घने जंगल में सेना के गश्ती दल पर आतंकवादियों द्वारा घातक हमला किया गया था, जिसकी वजह से सेना के एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) सहित पांच सैनिक शहीद हो गए थे.

Advertisement

इसके बाद सुरक्षाबलों द्वारा चलाए गए सघन तलाशी अभियान के बावजूद, पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रॉक्सी संगठन कश्मीर टाइगर्स से जुड़े आतंकवादी अभी तक पकड़ में नहीं आ सके हैं. ये सभी आतंकवादी हाल के दिनों में घुसपैठ कर देश में दाखिल हुए हैं.

कठुआ पुलिस का पोस्ट

एक्स पर एक पोस्ट में, जे-के पुलिस ने चार आतंकवादियों के स्केच जारी किए, जिन्हें आखिरी बार जिले के ऊपरी इलाकों में मल्हार, बानी और सोजधर जंगलों के 'ढोक' में देखा गया था. पुलिस ने ऐलान किया है कि कार्रवाई योग्य जानकारी के लिए प्रत्येक आतंकवादी पर 5 लाख का इनाम रखा गया है.

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकवादी ढेर

 कठुआ पुलिस ने अपने पोस्ट में कहा,'कठुआ पुलिस ने 04 आतंकवादियों के स्केच जारी किए हैं, जिन्हें आखिरी बार मल्हार, बानी और सोजधार के धोकों में देखा गया था. प्रत्येक आतंकवादी पर कार्रवाई योग्य सूचना के लिए 05 लाख का इनाम रखा गया है. आतंकवादियों की विश्वसनीय सूचना देने वाले को भी उचित इनाम दिया जाएगा.'

Advertisement

कठुआ और रियासी में हुए थे हमले

आपको बता दें कि कठुआ में घात लगाकर किए गए हमले के बाद 15 जुलाई को डोडा जिले के देसा जंगल में आतंकवादियों के एक अलग समूह ने फिर से हमला किया था. जिसमें एक कैप्टन सहित चार सैन्यकर्मी शहीद हो गए थे. इससे पहले 9 जून को रियासी जिले में आतंकवादियों ने शिव खोड़ी मंदिर से लौट रहे सात तीर्थयात्रियों सहित नौ यात्रियों की हत्या कर दी थी. हमले में शामिल आतंकवादी भी फरार हैं और उनके सिर पर नकद इनाम हैं लेकिन अभी तक वह पकड़ में नहीं आ सके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement