Advertisement

अमित शाह की रैली से पहले जम्मू और राजौरी में इंटरनेट बंद, कांग्रेस ने उठाए सवाल

जम्मू कश्मीर प्रशासन द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि इंटरनेट सेवाओं को इस डर से अस्थायी रूप से निलंबित किया गया है ताकि राष्ट्र-विरोधी तत्वों द्वारा इन सेवाओं का दुरुपयोग न किया जाए. इससे सार्वजनिक व्यवस्था बिगड़ सकती है. इन दोनों जिलों में शाम 7 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
aajtak.in
  • जम्मू,
  • 04 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 1:47 PM IST

जम्मू कश्मीर के जम्मू और राजौरी जिले में मंगलवार को इंटरनेट बंद कर दिया गया. जिला प्रशासन द्वारा ये कदम ऐसे वक्त पर उठाया गया, जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की राजौरी में आज रैली होनी है. जम्मू कश्मीर कांग्रेस ने इंटरनेट बंद करने को लेकर सरकार पर निशाना साधा है.  

जम्मू कश्मीर प्रशासन द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि इंटरनेट सेवाओं को इस डर से अस्थायी रूप से निलंबित किया गया है ताकि राष्ट्र-विरोधी तत्वों द्वारा इन सेवाओं का दुरुपयोग न किया जाए. इससे सार्वजनिक व्यवस्था बिगड़ सकती है. इन दोनों जिलों में शाम 7 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा. 

Advertisement

जम्मू कश्मीर कांग्रेस ने ट्वीट किया, इंटरनेट बंद और गृह मंत्री के दौरे के बीच संबंध अच्छा है. इंटरनेट बंद होने का मतलब है कि वह यहां बंटवारे के एजेंडे के साथ आ रहे हैं. 

आज राजौरी में अमित शाह की रैली

अमित शाह सोमवार से तीन दिन के जम्मू कश्मीर दौरे पर हैं. वे आज राजौरी में जनसभा को संबोधित करेंगे. अमित शाह की राजौरी में रैली को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. यहां सोमवार को सुरक्षाबलों ने कई जगहों पर सर्च ऑपरेशन चलाए. अधिकारियों के मुताबिक, सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों की संयुक्त टीमों ने चेचरा जंगल, सीरन और दस्सल जट्टान में तलाशी अभियान चलाए. 

अमित शाह आज राजौरी में रैली को संबोधित करेंगे. एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि कि सभी खुफिया एजेंसियां ​​सतर्कता बरत रही हैं और पुलिस और सुरक्षा बल अपने अधिकार क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रख रहे हैं. 

Advertisement

सिर्फ स्पेशल पास वाले ही रैली में हो सकेंगे शामिल

अधिकारी के मुताबिक, मल्टी लेयर सिक्योरिटी तैनात की गई है. भारी संख्या में पुलिस और सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. इतना ही नहीं सुरक्षाबलों द्वारा रैली स्थल पूरी तरह से सील रहेगा. सिर्फ स्पेशल पास वालों को अंदर आने दिया जाएगा. पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा किया गया है. 

जम्मू में डीजी जेल लोहिया की हुई हत्या

इसी बीच सोमवार रात को जम्मू कश्मीर के DG जेल हेमंत के लोहिया का शव जम्मू के उदयवाला में उनके दोस्त के घर पर मिला था. उनकी गला रेतकर हत्या की गई थी. इसके अलावा उनके शरीर पर चोट और जलने के निशान भी मिले थे. पुलिस का कहना है कि इस हत्या को उनके नौकर यासिर ने अंजाम दिया. पुलिस ने हेमंत लोहिया की हत्या के आरोपी नौकर को गिरफ्तार कर लिया. 
 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement