Advertisement

J&K: पुंछ में मिले दो जंग लगे IED, सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन 

जम्मू के पुंछ में मंगलवार को मनकोट सेक्टर के एक गांव में सुरक्षा बलों ने जंग लगे दो विस्फोटक उपकरण (IED) बरामद किए हैं. इनका वजह 15 किलो और 8 किलो था. उन्होंने बताया कि सेना और पुलिस की एक संयुक्त पार्टी ने मंगलवार शाम कसबलारी के संगर गांव में सर्च ऑपरेशन के दौरान एक सुनसान जगह पर जंग लगे आईईडी बरामद किए है. 

पुंछ में मिले दो जंग लगे IED. पुंछ में मिले दो जंग लगे IED.
सुनील जी भट्ट
  • जम्मू,
  • 02 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 10:37 PM IST

जम्मू के पुंछ जिले में मंगलवार को मनकोट सेक्टर के एक गांव में सुरक्षाबलों ने दो विफोस्टक (आईईडी) बरामद किए हैं, जिसका वजन 15 किलोग्राम और 8 किलोग्राम था.

मंगलवार को अधिकारी ने बताया कि पुंछ जिले के सेक्टर मनकोट के एक गांव में सुरक्षा बलों ने दो विस्फोटक उपकरण (IED) बरामद किए हैं. इनका वजह 15 किलो और 8 किलो था. उन्होंने बताया कि सेना और पुलिस की एक संयुक्त पार्टी ने मंगलवार शाम कसबलारी के संगर गांव में सर्च ऑपरेशन के दौरान एक सुनसान जगह पर जंग लगे आईईडी बरामद किए है. 

Advertisement

अधिकारियों ने कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि आईईडी बहुत पुराने हैं, जिन पर जंग लगी हालत में मिले हैं. सुरक्षा बलों का मानना है कि दो दशक पहले क्षेत्र में सक्रिय आतंकवादियों ने बाद में उपयोग के लिए इन्हें छिपाकर रखा होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement