Advertisement

जम्मू कश्मीर: अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 3 आतंकी ढेर

जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग जिले के कवारीगाम इलाके में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर हो गए हैं. आतंकियों ने पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों को निशाना बनाकर हमला बोला था, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में आतंकियों को मार गिराया.

अनंतनाग में आतंकियों-सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ (सांकेतिक तस्वीर-PTI) अनंतनाग में आतंकियों-सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ (सांकेतिक तस्वीर-PTI)
अशरफ वानी
  • अनंतनाग,
  • 10 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST
  • अन्य आतंकियों की तलाशी में जुटे जवान
  • आतंकियों की अभी तक नहीं हो सकी है शिनाख्त
  • सुरक्षाबलों का इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग जिले के कवारीगाम इलाके में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर हो गए हैं. आतंकियों ने पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों को निशाना बनाकर हमला बोला था, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में शनिवार को आतंकियों को मार गिराया. तीनों हाल ही में एक आतंकी संगठन में शामिल हुए थे.

दरअसल सुरक्षाबलों को इनपुट मिला था कि एक गांव में आतंकियों को देखा गया है. जब जम्मू कश्मीर की पुलिस और सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के जवानों ने गांव में दस्तक दी, तभी आतंकियों ने उन्हें निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी. दोपहर से शुरू इस मुठभेड़ में आतंकियों को जवानों ने ढेर कर दिया.

लगातार फायरिंग के बीच सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की. आतंकी ऐसे छिपे थे, जो सीधे तौर पर जवानों को नजर नहीं आ रहे थे. लगातार चली गोलीबारी के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों को ट्रैक करते हुए मार गिराया. सुरक्षाबल के जवान आस-पास के इलाकों में भी आतंकियों की तलाशी तेज कर दी है.

J&K में 5 साल में 950 आतंकी ढेर! देखें घाटी में कैसे हो रहा आतंकियों का सफाया

आतंकियों की शिनाख्त में जुटी पुलिस

Advertisement

घटनास्थल के नजदीकी इलाकों में सुरक्षाबलों की टीम पहुंची है और आतंकियों की तलाशी जारी है. जवान सर्च ऑपरेशन में जुटे हैं. अभी तक मारे गए आतंकियों की पहचान सामने नहीं आई है. जम्मू-कश्मीर पुलिस आतंकियों की शिनाख्त करने में जुटी है. पुलिस के साथ-साथ खुफिया विभाग भी मारे गए आतंकियों की डिटेल खंगाल रही है.


सुरक्षाबलों ने की इलाके की नाकेबंदी

सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश के लिए आस पास के इलाकों में नाकेबंदी कर दी है, जिससे आने-जाने वालों पर नजर रखी जा सके. साथ ही मुठभेड़ स्थल वाले इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. लोगों को आने-जाने से रोक दिया गया है, जिससे किसी भी तरह की अशांति क्षेत्र में न पैदा होने पाए.

कुलगाम में भी सर्च ऑपरेशन

जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन क्लीन जारी है. घाटी से लगातार आतंकियों का सफाया किया जा रहा है. इससे पहले शुक्रवार को कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों को बीच मुठभेड़ चली थी, जिसमें 24 घंटे में तीन एनकाउंटर हुए थे. सुरक्षाबल अब भी वहां सर्च ऑपरेशन में जुटे हैं. वहीं गुरुवार को पुलवामा और कुलमाग में 2-2 आतंकी ढेर किए गए थे.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement