Advertisement

कश्मीर के गुलमर्ग में भारी बर्फबारी में फंसे 68 पर्यटक, चिनार वॉरियर्स ने किया रेस्क्यू

भारतीय सेना के नेतृत्व में बचाव अभियान का उद्देश्य फंसे हुए पर्यटकों को निकालना, तत्काल सहायता और राहत प्रदान करना था. इस दौरान 30 महिलाओं, 30 पुरुषों और 8 बच्चों सहित 68 नागरिकों को सफलतापूर्वक बचाया गया. शाम 7 बजे शुरू किए गए इस अभियान में भारतीय सेना और गुलमर्ग विकास प्राधिकरण (GDA) के बीच बेहतरीन कॉर्डिनेशन देखने को मिला.

भारतीय सेना के जवानों ने 68 पर्यटकों को रेस्क्यू किया भारतीय सेना के जवानों ने 68 पर्यटकों को रेस्क्यू किया
aajtak.in
  • श्रीनगर,
  • 28 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:58 PM IST

कश्मीर में शनिवार को भारी बर्फबारी के कारण हवाई, रेल और सड़क यातायात प्रभावित हुआ. इसके साथ ही बिजली और पानी की आपूर्ति भी बाधित हुई. भारी बर्फबारी के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सैकड़ों यात्री फंस गए हैं, कई लोगों ने ठंड के मौसम में अपने वाहनों के अंदर रात बिताई और मुख्य सड़क को जल्द से जल्द खोलने की मांग की. बर्फबारी के बाद भारतीय सेना ने गुलमर्ग में मानव सहायता और आपदा राहत (HADR) अभियान शुरू किया. बर्फबारी के कारण टनमर्ग की सड़क पर आवागमन बंद हो गया, जिससे कई पर्यटक फंस गए. पर्यटकों के फंसे होने के बारे में नागरिक प्रशासन की ओर से भेजे गए SOS पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय सेना ने त्वरित कार्रवाई की. 

Advertisement

भारतीय सेना के नेतृत्व में बचाव अभियान का उद्देश्य फंसे हुए पर्यटकों को निकालना, तत्काल सहायता और राहत प्रदान करना था. इस दौरान 30 महिलाओं, 30 पुरुषों और 8 बच्चों सहित 68 नागरिकों को सफलतापूर्वक बचाया गया. शाम 7 बजे शुरू किए गए इस अभियान में भारतीय सेना और गुलमर्ग विकास प्राधिकरण (GDA) के बीच बेहतरीन कॉर्डिनेशन देखने को मिला. बचाए गए सैलानियों को गुलमर्ग आर्मी बेस पर आश्रय और भोजन उपलब्ध कराया गया. 

बता दें कि शनिवार को दक्षिण कश्मीर के मैदानी इलाकों में भारी बर्फबारी हुई, जबकि मध्य कश्मीर के मैदानी इलाकों में मध्यम बर्फबारी हुई. अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के मैदानी इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई. बर्फबारी के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए बंद कर दिया गया. नवयुग सुरंग में भारी बर्फबारी के कारण बर्फ हटाने का काम बाधित हुआ.

Advertisement

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पटरियों पर भारी बर्फ जमा होने के कारण बनिहाल-बारामुल्ला खंड पर ट्रेन सेवाएं निलंबित कर दी गईं. एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर से आने-जाने वाले हवाई यातायात पर भी असर पड़ा और उड़ानों का संचालन भी निलंबित कर दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement