Advertisement

पुलवामा में मस्जिद के इमाम पर फायरिंग, अस्पताल में भर्ती

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में एक मस्जिद के इमाम को निशाना बनाया गया है. अज्ञात हमलावरों ने इमाम मौलवी मोहम्मद अशरफ को गोलियों से छलनी कर दिया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मस्जिद के इमाम पर फायरिंग मस्जिद के इमाम पर फायरिंग
अशरफ वानी/जावेद अख़्तर
  • श्रीनगर,
  • 06 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 7:50 AM IST

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में एक मस्जिद के इमाम को निशाना बनाया गया है. अज्ञात हमलावरों ने इमाम मौलवी मोहम्मद अशरफ को गोलियों से छलनी कर दिया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना पुलवामा जिले के परिगाम इलाके की है. जहां शुक्रवार सुबह कुछ अज्ञात हमलावरों ने स्थानीय मस्जिद के इमाम 45 वर्षीय मौलवी अशरफ पर फायरिंग की. इस अटैक में मौलवी अशरफ को कई गोलियां लगीं. उनके दोनों पैरों में गोलियां लगी हैं. जिसके बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisement

मौलवी अशरफ की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें श्रीनगर के अस्पताल रेफर किया गया है. जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. पुलवामा के एसएसपी मोहम्मद असलम चौधरी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मौलवी अशरफ के पैरों पर फायरिंग की गई है. उन्होंने कहा कि मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है और जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार किया जाएगा.

मौलवी अशरफ बिजबेहाड़ा के रहने वाले हैं. जो परिगाम इलाके की एक मस्जिद में बतौर इमाम कार्यरत थे. शुक्रवार सुबह कुछ हमलावर वहां पहुंचे और उन पर जानलेवा हमला कर फरार हो गए.

इससे पहले आतंकियों ने शोपियां में पुलिसकर्मी जावेद अहमद डार को अगवा कर हत्या कर दी. कांस्टेबल जावेद एसएसपी के साथ तैनात थे. अगवा पुलिसकर्मी का शव कुलगाम से मिला है. जावेद अहमद डार को आतंकियों ने गुरुवार को शोपियां के कचदूरा इलाके से अगवा किया था. इसी इलाके से करीब तीन हफ्ते पहले औरंगजेब को अगवा किया गया था. जावेद को उस वक्त अगवा किया गया जब वो एक मेडिकल पर दवा लेने जा रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement