Advertisement

कश्मीर के हंदवाड़ा में सुरक्षा बलों की आतंकियों से मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

आतंकियों के होने की पुख्ता जानकारी मिलने के बाद एओजी हंदवाड़ा और सेना के 6 आरआर ने हंदवाड़ा के हिंगनीकूट रमहाल इलाके को खाली कराया. जब तलाशी अभियान तेज हुआ तो इलाके में छिपे आतंकी गोलीबारी करने लगे जिसके बाद सुरक्षा बलों ने करारा जवाब दिया.

आतंकियों की तलाश में सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी आतंकियों की तलाश में सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी
शुजा उल हक
  • श्रीनगर,
  • 22 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST

जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में कई घंटों से जारी मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने आतंक पर फिर प्रहार किया है. सुरक्षा बलों की गोलीबारी में एक आतंकवादी ढेर हो गया है.

आसपास के इलाकों में अन्य आतंकियों की तलाश में सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी है. इलाके में दो से तीन और आतंकियों के छिपे होने का अंदेशा है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में स्थि‍त हंदवाड़ा के जंगलों में कई घंटों तक चले अभियान के बाद सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार

Advertisement

गिराया.

आतंकियों के होने की पुख्ता जानकारी मिलने के बाद एओजी हंदवाड़ा और सेना के 6 आरआर ने हंदवाड़ा के हिंगनीकूट रमहाल इलाके को खाली कराया. जब तलाशी अभियान तेज हुआ तो इलाके में छिपे आतंकी गोलीबारी करने लगे जिसके बाद सुरक्षा बलों ने करारा जवाब दिया. दोनों पक्षों में कई घंटे तक गोलीबारी हुई. खबर लिखे जाने तक दोनों पक्षों में गोलीबारी जारी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement