Advertisement

कश्मीर में टारगेट किलिंग पर बड़ा खुलासा... PoK में रची गई साजिश, 200 लोगों की लिस्ट हुई थी तैयार

Kashmir Target Killings: कश्मीर में हो रही टारगेट किलिंग पर बड़ा खुलासा हुआ है. पता चला है कि इसकी साजिश पिछले साल पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में रची गई थी. निशाने पर 200 लोग थे, जिनकी लिस्ट तैयार हुई थी.

टीचर रजनी बाला की हत्या के बाद उनकी बेटी का रो-रोकर बुरा हाल था (फोटो- पीटीआई) टीचर रजनी बाला की हत्या के बाद उनकी बेटी का रो-रोकर बुरा हाल था (फोटो- पीटीआई)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2022,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST
  • 26 दिनों में आतंकियों ने 10 लोगों को निशाना बनाया
  • डर की वजह से कश्मीरी पंडित कश्मीर से निकल रहे हैं

Kashmir Target Killings: कश्मीर में कश्मीरी पंडितों और बाहर से आकर नौकरी कर रहे लोगों पर जानलेवा हमले हो रहे हैं. पिछले कुछ वक्त से ये हमले तेज हुए हैं और अब इसपर बड़ा खुलासा हुआ है. जानकारी मिली है कि इन टारगेट किलिंग की प्लानिंग पिछले साल पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में रची गई. इस दौरान 200 ऐसे लोगों की लिस्ट तैयार की गई थी जिनकी जान लेनी थी.

Advertisement

आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक, कश्मीर में टारगेट किलिंग की प्लानिंग एक साल पहले PoK के मुजफ्फराबाद में रची गई थी. 21 सितंबर 2021 में PoK के मुजफ्फराबाद में ISI के अफसरों और अलग अलग आतंकी तंजीमो के बीच मीटिंग हुई थी.

यह भी पढ़ें - हाइब्रिड आतंकी, शॉर्ट रेंज पिस्टल का इस्तेमाल... कश्मीर में हिंदुओं को निशाना बनाने के लिए दहशतगर्दी का नया प्लान

नए-नए नामों से आतंकी ग्रुप बनाने का था प्लान

इस मीटिंग के बारे में आज तक/इंडिया टुडे ने अक्टूबर 2021 में भी खुलासा किया था. ISI की आतंकी संगठनों के साथ हुई इस मीटिंग में तय किया गया था कि अलग-अलग और नए नाम से आतंकी ग्रुप बनाए जायेंगे जो टारगेट किलिंग की जिम्मेदारी लेंगे.

मीटिंग में तय किया गया था कि कश्मीरी पंडितों, सिक्यॉरिटी पर्सनल, RSR और बीजेपी के लोकल नेताओं, केंद्र सरकार के कर्मचारियों को निशाना बनाया जायेगा. ISI ने आतंकी संगठनों के साथ मिलकर टारगेट किलिंग के लिए 200 लोगों की लिस्ट तैयार की थी, जिनको निशाना बनाया जाना था. अब एक साल बाद ISI का प्लान कश्मीर में कोहराम मचा रहा है.

Advertisement

26 दिनों में 10 लोगों की हत्या

कश्मीर में हालात कितने खराब हैं इसका अंदाजा आंकड़ों से लगा लीजिए. बीते 26 दिनों में आतंकियों ने 10 लोगों को निशाना बनाया है. इसमें एक महिला स्कूल टीचर, बैंक मैनेजर भी शामिल हैं. कल दो जगह आतंकी हमले हुए. इसमें पहले बैंक मैनेजर विजय कुमार की बैंक में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद दो प्रवासी मजदूरों पर गोलियां चलाई गईं. इसमें एक शख्स की मौत हो गई.

देर रात से ही कश्मीरी पंडितों और सरकारी कर्मचारियों ने घाटी छोड़नी शुरू कर दी थी. इसमें से ज्यादातर लोग जम्मू आ गए हैं. बडगाम में एक शेखपुरा पंडित कॉलोनी है. राहुल भट्ट (जिनकी कुछ दिन पहले हत्या हुई थी) यहीं रहते थे. यहां पहले कश्मीरी पंडितों के 350 परिवार रहते हैं. लेकिन अब 150 परिवार वहां से निकल गए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement