Advertisement

कश्मीरी पंडितों के संगठन ने की राहुल गांधी की सराहना, कहा- न्याय दिलाने में करेंगे मदद

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जम्मू में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए खुद को कश्मीरी पंडित बताया. उन्होंने कहा, 'मैं कश्मीरी पंडित हूं, मेरा परिवार कश्मीरी पंडित है.'

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (File-PTI) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (File-PTI)
अशरफ वानी
  • जम्मू,
  • 11 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:10 PM IST
  • 'संकटग्रस्त समुदाय को नई ऊर्जा मिली, वे केपी समुदाय के नेता'
  • 'न्याय दिलाने में मदद करेंगे जो पिछले तीन दशकों से वंचित रहा'
  • घाटी में हमारी गरिमापूर्ण वापसी में हमारी मदद करें: RRRM

जम्मू-कश्मीर दौरे के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने खुद को कश्मीरी पंडित (Kashmiri Pandit) बताया और उनकी मदद का वादा करने वाले बयान का कश्मीरी पंडितों के एक संगठन ने स्वागत किया है. RRRM ने कहा कि उन्होंने कश्मीरी पंडितों से उनकी मदद करने का वादा किया है, जो उनके अपने हैं. हमें उम्मीद है कि वे अपने समुदाय के मुद्दों को उठाएंगे और न्याय दिलाने में मदद करेंगे.

Advertisement

प्रवासी कश्मीरी पंडितों का सुलह, वापसी और पुनर्वास (RRRM) नाम के संगठन ने कहा कि संगठन कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस बयान का स्वागत करता है जिसमें उन्होंने कहा था कि वह कश्मीरी पंडितों (KP) के लिए कुछ करेंगे. हम, केपी समुदाय, अपने ही समुदाय के भाइयों के बारे में राहुल की चिंताओं की सराहना करते हैं. वह एक कश्मीरी पंडित हैं, जो इंदिरा गांधी के पोते हैं, जिनकी समुदाय ने प्रशंसा की और पूरे दिल से कश्मीर ने हमेशा वोट दिया. उनकी केपी पहचान को मजबूत करने से संकटग्रस्त समुदाय को एक नई ऊर्जा मिली है. वह केपी समुदाय के नेता हैं.

RRRM ने कहा, 'राहुल गांधी ने केपी समुदाय से उनकी मदद करने का वादा किया है, जो उनका अपना है. हमें उम्मीद है कि वे अपने समुदाय के मुद्दों को उठाएंगे और न्याय दिलाने में मदद करेंगे जो पिछले तीन दशकों से वंचित रहा है. उनकी केपी पहचान का दावा करते हुए, पूरा समुदाय अब हमारे मुद्दों को हल करने के लिए उनकी ओर देख रहा है. घाटी में हमारी गरिमापूर्ण वापसी में हमारी मदद करें और न्याय दिलाने में मदद करें.'

Advertisement

इसे भी क्लिक करें --- 'मैं कश्मीरी पंडित हूं, मेरा परिवार कश्मीरी पंडित है', जम्मू में राहुल गांधी का बयान

संगठन के अध्यक्ष सतीश महलदारी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि यहां यह उल्लेख करना उचित होगा कि शरणार्थी कश्मीरी पंडित समुदाय की सभी कल्याणकारी योजनाएं आज केंद्र में यूपीए शासन के दौरान शुरू और स्थापित की गई हैं. मनमोहन सिंह ही एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने जम्मू में प्रवासी शिविरों का दौरा किया. राहुल का अपनी केपी पहचान के बारे में बोलना स्वागत योग्य है. पिछले महीने उन्होंने कश्मीर के माता खीर भवानी मंदिर में पूजा-अर्चना की, जिसे समुदाय ने खूब सराहा.

मैं कश्मीरी पंडित हूंः राहुल गांधी 
इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जम्मू में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए खुद को कश्मीरी पंडित बताया. उन्होंने कहा, 'मैं कश्मीरी पंडित हूं, मेरा परिवार कश्मीरी पंडित है.'

राहुल ने कल कहा था, 'कश्मीरी पंडितों के एक प्रतिनिधिमंडल से मैंने मुलाकात की. उन लोगों ने बताया कि कांग्रेस ने उनके लिए काफी योजनाओं लागू की थी. लेकिन बीजेपी ने उनके लिए कुछ नहीं किया. मैंने उनसे वादा किया है कि मैं उनके लिए कुछ करूंगा.' साथ ही राहुल ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने कश्मीरी पंडितों के लिए कुछ नहीं किया. 

Advertisement

राहुल गांधी ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर आकर मैं खुश हूं. लेकिन मुझे इस बात का दुख भी है कि जम्मू-कश्मीर में आपके बीच में प्यार भाईचारे की जो भावना है, बीजेपी और संघ उस भावना को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. ताकि अर्थव्यवस्था को चोट पहुंचे.' उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर को कमजोर किया. आपसे राज्य का दर्जा छीन लिया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement