Advertisement

कठुआ एंटी टेरर ऑपरेशन: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, सेना ने इलाके को घेरा 

कठुआ के डुग्गन क्षेत्र के पास बिलावर हाइट्स पर सर्च ऑपरेशन कर रही सुरक्षाबल की टीम पर आतंकवादियों ने गोलीबारी कर दी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है और मुठभेड़ स्थल पर सैनिकों को भेजा गया है. साथ ही सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके के की घेराबंदी भी शुरू  कर दी है.

सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़. (फाइल फोटो) सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़. (फाइल फोटो)
सुनील जी भट्ट
  • श्रीनगर,
  • 05 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 12:01 AM IST

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है. अब जानकारी आ रही है कि कठुआ के डुग्गन क्षेत्र के पास बिलावर हाइट्स पर घेराबंदी और सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, डुग्गन क्षेत्र के पास बिलावर हाइट्स पर सर्च ऑपरेशन कर रही सुरक्षाबल की टीम पर आतंकवादियों ने गोलीबारी कर दी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है और मुठभेड़ स्थल पर सैनिकों को भेजा गया है. साथ ही सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके के की घेराबंदी भी शुरू  कर दी है.

Advertisement

'उधमपुर में दिखे थे दो संदिग्ध आतंकी'

इससे पहले जानकारी आई थी कि जम्मू-कश्मीर में उधमपुर जिले के मजालता वन क्षेत्र में दो संदिग्ध आतंकवादी देखे गए थे, जिसके बाद सुरक्षा बलों और पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था. 

सूत्रों के अनुसार, दो संदिग्ध आतंकवादियों ने जिले के एक गांव में एक परिवार से खाना और मोबाइल फोन छीन लिया. उधमपुर-रियासी रेंज के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) रईस मोहम्मद भट ने उधमपुर में संवाददाताओं को बताया, "कल रात दो संदिग्ध देखे गए. कठुआ से सटे चोर पंजुआ इलाके में उनके देखे जाने की पुष्टि हो गई है. इसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है."

उन्होंने कहा कि चूंकि यह इलाका कठुआ से सटा हुआ है, इसलिए पिछले आठ दिनों से सुरक्षा बल तैनात हैं. आज हमने अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजे हैं, क्योंकि माना जा रहा है कि संदिग्ध वहां के जंगली इलाके में छिपे हुए हैं.

Advertisement

डीआईजी ने आगे कहा, "हम सक्रियता से उनका पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. ये इलाका कठुआ और उधमपुर सीमा के पास, उज्ह नदी के पास है."

एंटी टेरर ऑपरेशन

बता दें कि सुरक्षाबलों की टीम ने बीते दिनों आतंकवादियों की तलाश में कठुआ के जंगली इलाके में एंटी टेरर ऑपरेशन शुरू किया था. ये आतंकवादी कई मुठभेड़ों से बच निकले थे और माना जा रहा है कि वे कठुआ के जंगली इलाके में छिपे हुए हैं. 

23 मार्च को शुरू हुए इस अभियान में कठुआ जिले के सानियाल इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादी मारे गए, जबकि बाकी भाग निकले. 27 मार्च को गोलीबारी के दौरान चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए और तीन अन्य घायल हो गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement