Advertisement

कठुआ एनकाउंटर: आतंकियों के ठिकाने से हथियार, जूते और राशन बरामद, सर्च ऑपरेशन तेज

कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच दूसरे दिन भी मुठभेड़ जारी है. सुरक्षाबलों को आतंकियों के निशान मिले हैं. सुरक्षाबलों ने आतंकियों के एम4 राफइल, दवाइयां, जूते, बैग समेत खाने-पीने के सामान बरामद किए हैं. साथ ही 3 बड़े पैकेट में रखे गए विस्फोटक भी मिला है.

कठुआ में आतंकियों की तलाश में सुरक्षाबल (पीटीआई) कठुआ में आतंकियों की तलाश में सुरक्षाबल (पीटीआई)
सुनील जी भट्ट
  • कठुआ,
  • 24 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के सन्याल गांव के जंगलों में सुरक्षा बलों द्वारा आतंकियों की तलाशी अभियान जारी है. तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को आतंकियों के निशान मिले हैं. आतंंकियों से जुड़ी कुछ अहम बरामदगियां हुई हैं. रविवार शाम करीब 6 बजे आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई थी. हालांकि, विजिबिलिटी कम होने की वजह से मुठभेड़ को राक दिया गया था और सोमवार सुबह को दोबारा शुरू किया गया.

Advertisement

सुरक्षाबलों को क्या सामान मिला?

तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को अमेरिका निर्मित एम4 राइफल की तीन मैगजीन, 3 पैकेट विस्फोटक, दवाइयां, जूते, बैग और खाने-पीने का सामान मिला. सुरक्षाबलों की डर से आतंकी यह सामान छोड़कर जंगलों में दूसरी जगह छिप गए. अभी भी उनकी तलाश जारी है. 

आतंकियों के सामान

सूत्रों के मुताबिक, ये आतंकी सुरंग की मदद से भारत में आए और ड्रोन के जरिए हैंडलर्स ने उन्हें विस्फोटक और अन्य सामान मुहैया कराया. सुरक्षा एजेंसियां लगातार आतंकियों की तलाश में जुटी हैं, और पूरे इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. सन्याल गांव एलओसी से महज पांच किलोमीटर दूर स्थित है.

यह भी पढ़ें: शोपियां में छापेमारी, अनंतनाग में आतंकी ठिकाना ध्वस्त, कठुआ में सर्च ऑपरेशन... J-K में आतंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

M4 राइफल के मैगजीन और खाने-पीने का सामान बरामद

आतंकियों को लेकर अलर्ट 

Advertisement

जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ के चलते पंजाब पुलिस भी अलर्ट पर है. जिसके तहत पंजाब जम्मू बॉर्डर पर पठानकोट पुलिस की ओर से सुरक्षा बड़ा दी गई है.

भारत पाक सीमा से सटे बमियाल सेक्टर जिसके साथ जम्मू के कई अंदरूनी रास्ते भी लगते है जहां पर पठानकोट पुलिस की ओर से इन सभी आने वाले रास्तों पर बीती रात से ही गश्त बढ़ा दी गई है. पंजाब में दाखिल होने वाले सभी रास्तों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अलग-अलग जगह पर नाके लगाकर गाड़ियों को चेक किया जा रहा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement