Advertisement

कुपवाड़ाः सेना-पुलिस के बीच झड़प, 3 लेफ्टिनेंट कर्नल समेत 16 लोगों पर हत्या के प्रयास में FIR दर्ज

एफआईआर के अनुसार लेफ्टिनेंट कर्नल अंकित सूद, राजीव चौहान और निखिल के नेतृत्व में सशस्त्र समूह ने जबरन पुलिस स्टेशन के परिसर में प्रवेश किया. उन्होंने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों पर बिना उकसावे के राइफल की बट और डंडों से हमला किया और लात-घूंसों से हमला किया.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2024,
  • अपडेटेड 11:36 PM IST

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में पुलिस स्टेशन में सेना और पुलिस के बीच मारपीट के आरोप में 3 लेफ्टिनेंट कर्नल समेत 16 लोगों पर हत्या के प्रयास और डकैती का मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि ये घटना 28 मई की रात को हुई थी.

ये घटना एक कथित ड्रग मामले को लेकर जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा टेरिटोरियल आर्मी के एक जवान से पूछताछ के बाद हुई. इस घटना का वीडियो भी सामने आया था. इसके दिखाई दे रहा था कि 160 टेरिटोरियल आर्मी के सशस्त्र और वर्दीधारी जवानों ने भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पुलिस स्टेशन पर धावा बोल दिया था.

Advertisement

एफआईआर के अनुसार लेफ्टिनेंट कर्नल अंकित सूद, राजीव चौहान और निखिल के नेतृत्व में सशस्त्र समूह ने जबरन पुलिस स्टेशन के परिसर में प्रवेश किया. उन्होंने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों पर बिना उकसावे के राइफल की बट और डंडों से हमला किया और लात-घूंसों से हमला किया.

FIR में कहा गया है कि हालात तब और ज्यादा बिगड़ गए, जब सेना के जवानों ने अपने हथियार लहराए, घायल पुलिस अधिकारियों से मोबाइल फोन छीन लिए और घटनास्थल से भागने से पहले एक पुलिस कांस्टेबल का अपहरण भी कर लिया. 

जानकारी के मुताबिक IPC की विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है, जिसमें 186 (सार्वजनिक कार्यों के निर्वहन में सरकारी कर्मचारी को बाधा पहुंचाना), 332 (सरकारी कर्मचारी को उसके कर्तव्य से विरत करने के लिए चोट पहुंचाना), 307 (हत्या का प्रयास), 342 (गलत तरीके से बंधक बनाना) और 147 (दंगा करने की सजा) शामिल हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement