Advertisement

कश्मीर के तंगधार में हिमस्खलन, BRO के कर्मचारियों समेत नौ लोग बर्फ में दबे

जम्मू एवं कश्मीर के तंगधार में भारी हिमस्खलन हुआ है, जिसकी चपेट में बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) के कर्मी आ गए हैं. घटना के बाद सेना और पुलिस की टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है. कोहरा और अंधेरे की वजह से राहत और बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है. इसमें लापता नौ लोगों की मौत होने की आशंका जाहिर की जा रही है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
राम कृष्ण/शुजा उल हक
  • कुपवाड़ा,
  • 05 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:58 PM IST

जम्मू एवं कश्मीर के तंगधार के साधना टॉप में भारी हिमस्खलन हुआ है, जिसकी चपेट में बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) के कर्मी समेत कई यात्री आ गए हैं. घटना के बाद सेना, पुलिस और SDRF की टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है.

कोहरा और अंधेरे की वजह से राहत और बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है. इसमें लापता नौ लोगों की मौत होने की आशंका जाहिर की जा रही है. हिमस्खलन में फंसे नौ में से सात लोग वाहन में थे, जबकि बाकी लोग सड़क पर थे.

Advertisement

हिमस्खलन में फंसे लोगों को निकालने के लिए माउंटेनियर रेस्क्यू टीम की भी मदद ली जा रही है. घाटी में बर्फबारी और खराब मौसम से हालात बिगड़ गए हैं. रास्ते भी बर्फ से भर गए हैं. इसे साफ करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.

पुलिस सूत्रों की माने तो यात्रियों को लेकर जा रहा है लाल रंग का वाहन बर्फ में दफन हो गया है. यह घटना शुक्रवार दोपहर बाद की है. उन्होंने बताया कि बर्फ में फंसे एक बच्चे को बाहर निकाला गया है. अब उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

इससे पहले दिसंबर 2017 में कश्मीर के गुरेज सेक्टर में बर्फबारी होने के कारण सेना के तीन जवान लापता हो गए थे. इसी तरह पिछले साल जनवरी में कश्मीर के गुरेज सेक्टर में हिमस्खलन की घटनाओं में सेना ने अपने 15 जवानों को खो दिया था. शहीद होने वालों में एक मेजर और 14 जवान शामिल थे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement