Advertisement

J-K: हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट की साइट पर लैंडस्लाइड, JCB चालक की मौत

जम्मू- कश्मीर के किश्तवाड़ में निर्माणाधीन रतले विद्युत परियोजना की साइट (Ratle Hydroelectric Project Site) पर हादसा हुआ है. इसमें एक व्यक्ति की मौत की खबर है. यै व्यक्ति JCB चालक था. घटनास्थल पर तैनात करीब 6 लोगों का बचाव दल भी मलबे में फंस गया है. मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है.

भूस्खलन में JCB चालक की मौत हो गई. भूस्खलन में JCB चालक की मौत हो गई.
aajtak.in
  • किश्तवाड़,
  • 29 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:03 AM IST

जम्मू- कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में शनिवार को बड़ा हादसा हुआ है. यहां निर्माणाधीन रतले विद्युत परियोजना की साइट (Ratle Hydroelectric Project Site) पर लैंडस्लाइड हुआ है. इसमें एक व्यक्ति की मौत की खबर है. 

जानकारी के मुताबिक, हादसे में जेसीबी चालक की मौके पर ही मौत हो गई. घटनास्थल पर तैनात करीब 6 लोगों का बचाव दल भी मलबे में फंस गया है. इन लोगों को बचाने के सभी प्रयास किए जा रहे हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाई गई है. कई टीमें भी मौके पर भेजी गई हैं.

Advertisement

बीते दिन ही आई आग लगने की खबर

बताते चलें कि जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले से बीते दिन भी बुरी खबर आई थी. किश्तवाड़ जिले में गांव चुग भीषण आग लग गई थी. इस हादसे में गांव के करीब 20-30 घर जलकर खाक हो गए थे. हालांकि जानकारी मिलते ही सेना और पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया. रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. कुछ लोग मामूली रूप से जख्मी जरूरी हुए थे.

आग पर काबू पाने के लिए सेना और पुलिस दोनों के जवानों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर काम किया. इस हादसे में जिन लोगों के घर जले थे, जिला प्रशासन ने उन परिवारों के लिए फिलहाल ठहरने व खाने-पीने की व्यवस्था कर दी थी. जांच के बाद प्रभावित परिवारों को मदद दी जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement