Advertisement

जम्मू कश्मीर में लनूरा बनेगा पहला कैशलेस गांव

मध्य कश्मीर के बडगाम जिले का एक गांव राज्य का कैशलेस पहला गांव बनेगा. एक सरकारी प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि राज्य की राजधानी से करीब तीस किलोमीटर दूर लनूरा गांव जम्मू कश्मीर का पहला कैशलेस गांव बनेगा.

कैशलेस ट्रांजैक्शन कर रहे हैं लोग कैशलेस ट्रांजैक्शन कर रहे हैं लोग
सना जैदी
  • श्रीनगर,
  • 18 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST

मध्य कश्मीर के बडगाम जिले का एक गांव राज्य का कैशलेस पहला गांव बनेगा. एक सरकारी प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि राज्य की राजधानी से करीब तीस किलोमीटर दूर लनूरा गांव जम्मू कश्मीर का पहला कैशलेस गांव बनेगा.

उन्होंने कहा कि गांव के हर घर के कम से कम एक सदस्य को इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट सिस्टम (ईपीएस) का इस्तेमाल करने का प्रशिक्षण दिया गया है. अब तब लनूरा में 150 व्यक्तियों को ईपीएस का इस्तेमाल करने का प्रशिक्षण दिया जा चुका है. यह गांव जिले के खानसाहब खंड के बुग्रू-बी पंचायत में आता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement