Advertisement

बांदीपोरा में सुरक्षाबलों के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़

बांदीपोरा में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है और दो सक्रिय आतंकवादियों और एक महिला सहित उनके दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया. जानकारी के मुताबिक आतंकवादियों को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में उनके आकाओं ने नागरिकों पर हमले करने के लिए निर्देशित किया था.

लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़
aajtak.in
  • श्रीनगर,
  • 22 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:18 PM IST

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले से मंगलवार को सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है और दो सक्रिय आतंकवादियों और एक महिला सहित उनके दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया. जानकारी के मुताबिक आतंकवादियों को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में उनके आकाओं ने नागरिकों पर हमले करने के लिए निर्देशित किया था.

Advertisement

एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा, 'उत्तरी कश्मीर में आतंकवादी ढांचे के खिलाफ एक बड़ी सफलता में, सुरक् बलों के साथ पुलिस ने बांदीपोरा में दो सक्रिय आतंकवादियों और एक महिला सहयोगी सहित उनके दो महत्वपूर्ण सहयोगियों को गिरफ्तार करके लश्कर के आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है.'

आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद

उन्होंने कहा कि उनके कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद और आईईडी (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) तैयार करने की सामग्री बरामद की गई है. प्रवक्ता ने कहा कि सुरक्षाबलों ने गुंदबल नर्सरी में घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया और प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन से जुड़े दो सक्रिय आतंकवादियों को गिरफ्तार किया.

इतना हथियार बरामद

बता दें कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान रख हाजिन निवासी मुसैब मीर उर्फ ​​मोया और गुलशनाबाद हाजिन निवासी अराफात फारूक वागे उर्फ ​​डॉ आदिल के रूप में हुई है. बरामद किए गए सामान में एक AK-47 राइफल, एक AK-56 राइफल, चार AK सीरीज की मैगजीन, जिंदा राउंड, आरडीएक्स पाउडर, कील और बॉल बेयरिंग, बैटरी, डेटोनेटर, IED मैकेनिज्म सर्किट, रिमोट कंट्रोल, ढीले तार और लोहे के पाइप शामिल हैं.

Advertisement

इन लोगों को किया अरेस्ट

संयुक्त दल ने लश्कर के आतंकवादियों के दो सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया. इनकी पहचान वांगीपोरा सुंबल निवासी इमरान मजीद मीर उर्फ ​​जाफर भाई और वहाब पर्रे मोहल्ला हाजिन निवासी सुराया राशिद वानी उर्फ ​​सेंटी उर्फ ​​ताबिश के रूप में हुई है. उनके कब्जे से दो हथगोले और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई. प्रवक्ता ने कहा, 'प्रारंभिक जांच से पता चला है कि भंडाफोड़ किए गए आतंकवादी मॉड्यूल को पीओके से लश्कर के आतंकवादी कमांडर समामा उर्फ ​​बाबर द्वारा नियंत्रित किया जा रहा था. इस मॉड्यूल को आम जनता के मन में भय पैदा करने के लिए नागरिकों और सुरक्षाबलों पर बड़े हमले करने के लिए निर्देशित किया गया था.'

उन्होंने कहा कि उन्हें किसी भी भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थान पर एक शक्तिशाली आईईडी विस्फोट करने का भी काम सौंपा गया था, जिससे अधिकतम नागरिक हताहत हुए. इस गिरफ्तारी से बड़ा खतरा टल गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement