Advertisement

J&K: ग्रामीणों ने 2 आतंकी पकड़े, एक BJP के IT सेल का रह चुका है प्रभारी

पकड़े गए आतंकियों के नाम तालिब हुसैन और अमद डार है. तालिब राजौरी का रहने वाला है तो वहीं अहमद डार बारामूला का निवासी है. दोनों को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के तुकसान गांव से पकड़ा गया है.

आतंकियों के पास काफी मात्रा में हथियार थे, इसके बावजूद ग्रामीणों ने बहादुरी दिखाते हुए उन्हें पकड़ लिया. आतंकियों के पास काफी मात्रा में हथियार थे, इसके बावजूद ग्रामीणों ने बहादुरी दिखाते हुए उन्हें पकड़ लिया.
सुनील जी भट्ट
  • जम्मू,
  • 03 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:20 PM IST
  • दोनों आतंकी लश्कर ए तैयबा के सक्रिय सदस्य
  • ग्रामीणों ने आतंकियों को पुलिस के हवाले कर दिया

जम्मू-कश्मीर के रियासी (Reasi) जिले से रविवार को ग्रामीणों ने 2 आतंकी पकड़े. इनके पास से 2 एके सीरीज की राइफल, 7 ग्रेनेड, एक पिस्टल और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है. ग्रामीणों ने आतंकियों को पुलिस के हवाले कर दिया है.

पकड़े गए आतंकियों के नाम तालिब हुसैन और अमद डार है. तालिब राजौरी का रहने वाला है तो वहीं अहमद डार बारामूला का निवासी है. दोनों को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के तुकसान गांव से पकड़ा गया है. दोनों ही आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के सक्रिय सदस्य हैं.

Advertisement

9 से 27 मई तक रहा बीजेपी में शामिल

जानकारी के मुताबिक पकड़े गए आतंकियों में से एक तालिब हुसैन भाजपा में भी घुसपैठ कर चुका है. वह जम्मू प्रांत में अल्पसंख्यक मोर्चे का आईटी और सोशल मीडिया सेल प्रभारी भी बनाया गया था. हालांकि, भाजपा की तरफ से कहा गया है कि वह केवल 18 दिनों के लिए पार्टी के साथ जुड़ा रहा. तालिब 9 मई को भाजपा में शामिल हुआ और 27 मई को इस्तीफा दे दिया था.

ग्रामीणों को मिलेगा 7 लाख का इनाम

जम्मू कश्मीर के इन आतंकियों को पकड़ने वाले ग्रामीणों को राज्यपाल ने 5 लाख रुपए का इनाम देने का ऐलान किया है. वहीं, डीजीपी ने भी ग्रामीणों को 2 लाख रुपए देने की घोषणा की है. 

इस साल मारे गए 118 आतंकी

बता दें कि पिछले महीने बताया गया था कि जनवरी से लेकर अब तक घाटी में 118 आतंकी मुठभेड़ में मारे गए हैं. इसमें 32 विदेशी आतंकी भी शामिल हैं. IGP कश्मीर के मुताबिक छह महीनों के अंदर मारे गए 118 आतंकियों में से 77 पाकिस्तानी प्रायोजित लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य थे. वहीं सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में ढेर हुए 26 आतंकी जैश-ए- मौहम्मद के सदस्य थे. पिछले साल (2021) जनवरी से जून तक 55 आतंकियों को सेना ने ढेर किया था. इनमें 2 विदेशी टेररिस्ट भी शामिल थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement