Advertisement

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मारा गया लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी बिलाल अहमद, मजदूरों की हत्या में था शामिल

दक्षिण कश्मीर के चोटीगाम गांव में एक आतंकवादी की मौजूदगी की गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने तड़के घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया. आतंकी ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ में वो आतंकवादी मारा गया. उसका शव बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने मारे गए आतंकवादी की पहचान चेक चोलन निवासी बिलाल अहमद भट के रूप में की है.

ये सांकेतिक तस्वीर है ये सांकेतिक तस्वीर है
aajtak.in
  • शोपियां,
  • 05 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक आतंकवादी को मार गिराया है. पुलिस ने कहा कि मारा गया आतंकी सेना के एक जवान और गैर-स्थानीय मजदूरों की हत्या में शामिल था.

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिण कश्मीर जिले के चोटीगाम गांव में एक आतंकवादी की मौजूदगी की गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने तड़के घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया. जैसे ही सुरक्षा बल संदिग्ध स्थान के पास पहुंचे, छिपे हुए आतंकवादी ने उन पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसका करारा जवाब दिया गया और मुठभेड़ शुरू हो गई.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है. उसका शव मुठभेड़ स्थल से बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने मारे गए आतंकवादी की पहचान चेक चोलन निवासी बिलाल अहमद भट के रूप में की, जो प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ था.

पुलिस प्रवक्ता ने कहा, भट कई आतंकी वारदातों में शामिल था, जिसमें कुलगाम के निवासी स्थानीय सेना कर्मी उमर फयाज की हत्या भी शामिल थी और उसने हरमैन में गैर-स्थानीय मजदूरों पर ग्रेनेड फेंका था, जिसके परिणामस्वरूप दो मजदूरों की मौत हो गई थी. मारा गया आतंकी कश्मीरी पंडित सुनील कुमार भट की हत्या और एक अन्य कश्मीरी पंडित प्रीतिम्बर नाथ को घायल करने में भी शामिल था.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मारा गया आतंकी भट स्थानीय युवाओं को आतंकवादी संगठन में शामिल होने के लिए उकसाने में शामिल था और 12 स्थानीय युवाओं को  शामिल भी किया था. मुठभेड़ स्थल से एक एके सीरीज राइफल और तीन मैगजीन सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement