Advertisement

जम्मू-कश्मीर के LG ने लिया अंगदान का संकल्प, भारत सरकार के पोर्टल पर कराया रजिस्ट्रेशन

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार की आयुष्मान भारत अंग दान रजिस्ट्री पर पंजीकरण करके अंग दान का संकल्प लिया है और लोगों से अंग दान को बढ़ावा देने की अपील की है.

Jammu & Kashmir Lieutenant Governor Manoj Sinha. (File photo) Jammu & Kashmir Lieutenant Governor Manoj Sinha. (File photo)
सुनील जी भट्ट
  • श्रीनगर,
  • 20 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST

जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अंग दान करने का संकल्प लिया है. साथ ही उन्होंने भारत सरकार के पोर्टल पर अपने अंग दान के लिए रजिस्ट्रेशन भी कराया है और उन्होंने लोगों से आगे आकर अंग और ऊतक दान के नेक काम में शामिल होने की अपील की है.

जम्मू-कश्मीर के अंग और ऊतक प्रत्यारोपण संगठन (एसओटीटीओ) के प्रतिनिधियों ने राजभवन का दौरा किया और उपराज्यपाल को प्रतिज्ञा प्रमाण पत्र सौंपा. इस दौरान भारतीय जैन संगठन जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष संदीप जैन और महासचिव मोनिका जैन भी उपस्थित रहीं. उन्होंने बताया कि उपराज्यपाल ने सोमवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार की आयुष्मान भारत अंग दान रजिस्ट्री (notto.abdm.gov.in) पर पंजीकरण करके अंग दान का संकल्प लिया.

Advertisement

एलजी ने जताया आभार

इससे पहले उपराज्यपाल ने रविवार को को भारतीय जैन संस्थान द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अंगदान की इच्छा व्यक्त की थी. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार उन्होंने रविवार को जम्मू में भारतीय जैन संगठन के अंगदान को बढ़ावा देने के कार्यक्रम में भाग लेते हुए स्वैच्छिक अंग दाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया. 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एलजी ने कहा, "दानकर्ताओं के लिए अंगदान जीवन देने वाला अवसर प्रदान करता है. आइए हम सभी प्रयासों में शामिल हों और अंग और ऊतक दान के माध्यम से समाज में अपना बहुमूल्य योगदान दें. इस अवसर पर सिन्हा ने राज्य अंग और ऊतक प्रत्यारोपण संगठन से अनुरोध किया कि उनका नाम दाताओं की लिस्ट में जोड़ा जाए. 

उन्होंने कहा, "अंगदान जीवन का आदर्श वाक्य होना चाहिए. यह निस्वार्थ कार्य न केवल प्राप्तकर्ताओं को प्रभावित करता है, बल्कि प्रत्यारोपण चाहने वालों के परिवारों और दोस्तों के जीवन को भी प्रभावित करता है. लोगों को अंगदान के लिए प्रेरित करके महान सेवा करने के लिए भारतीय जैन संगठन की सराहना करते हुए, उपराज्यपाल ने इस नेक काम से जुड़े सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवकों का समर्थन करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई. जम्मू -कश्मीर के राज्यपाल ने सरकारी और निजी अस्पतालों में आधुनिक तकनीक का उपयोग करके अंग प्रत्यारोपण को सस्ता और सुलभ बनाने के लिए सामूहिक प्रयास करने का आह्वान किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement