Advertisement

J-K: राजौरी में डबल टेरर अटैक के बाद LG की अहम बैठक, सुरक्षाबलों-पुलिस अधिकारियों से की चर्चा

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा में राजौरी में हुए डबल अटैक के अगले दिन सोमवार शाम सुरक्षाबलों और पुलिस अधिकारियों के साथ अहम बैठक की. इस बैठक में सुरक्षा बल और जम्मू कश्मीर पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई.

मनोज सिन्हा (File Photo) मनोज सिन्हा (File Photo)
कमलजीत संधू
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:39 PM IST

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में हुए डबल अटैक के बाद उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार शाम अहम बैठक की. इस बैठक में सुरक्षा बल और जम्मू कश्मीर के अधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई. बता दें कि जम्मू कश्मीर के राजौरी में रविवार और फिर सोमवार को लगातार दो दिन आतंकी हमले हुए.

सोमवार को हुए IED ब्लास्ट में दो बच्चों की मौत हो गई, 5 लोग जख्मी हो गए. वहीं एक दिन पहले रविवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों ने हिंदू परिवारों पर फायरिंग कर दी. इसमें 4 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 7 लोग घायल हुए थे.

Advertisement

रविवार को हुए आतंकी हमले में आतंकियों ने राजौरी के धांगरी इलाके में गोलीबारी की थी. आतंकियों ने पहले परिवार से आधार कार्ड मांगा, फिर उनकी पहचान कर गोलीबारी की थी. पुलिस ने बताया था कि करीब 7:15 बजे हायर सेकेंड्री स्कूल, डांगरी के पास इस हमले में एक महिला और एक बच्चे समेत एक हिंदू परिवार के 7 लोग घायल हो गए. बाद में 4 लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि अन्य का इलाज जीएमसी राजौरी में चल रहा है. 

साल के पहले दिन घाटी में हिंदुओं को आतंकियों ने निशाना बनाया था. बताया जा रहा है कि आतंकियों ने खाकी यूनिफॉर्म पहन रखी थी. दो आतंकी इन घरों में दाखिल हुए. उन्होंने परिवार वालों के आधारकार्ड चेक किया. जब आतंकियों ने यह पुष्टि कर ली कि ये हिंदुओं के घर हैं तो उन पर फायरिंग कर दी.

Advertisement

हमले के दौरान आतंकियों ने करीब 50 मीटर की दूरी पर अलग-अलग 3 घरों में फायरिंग की थी. इस आतंकी घटना के बाद स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी गई. स्थानीय लोगों ने हमले के विरोध में राजौरी शहर में सोमवार को पूर्ण बंद की अपील की थी. इसी को लेकर सोमवार को धांगरी में प्रदर्शन हो रहा था. तभी IED ब्लास्ट हो गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement