Advertisement

LoC पर भारी गोलाबारी के बीच घुसपैठ की आशंका, कुपवाड़ा में इंटरनेट सेवा बंद

घुसपैठ कराने के इरादे से पाकिस्तान की तरफ से शुक्रवार को एलओसी पर अंधाधुंध फायरिंग की गई जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. घुसपैठ की कोशिश को भारतीय सेना के जवानों ने नाकाम कर दिया.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
शुजा उल हक
  • श्रीनगर,
  • 13 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST
  • पाकिस्तान की घुसपैठ कराने की कोशिश विफल
  • सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
  • मार गिराए 8 पाकिस्तानी सैनिक

भारतीय सेना द्वारा शुक्रवार को केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पार घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने के बाद जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में इंटरनेट सेवाएं रोक दी गई हैं. शुक्रवार को एलओसी पर केरन सेक्टर की चौकियों के आसपास संदिग्ध गतिविधियां देखी गई थीं.

घुसपैठ कराने के इरादे से पाकिस्तान की तरफ से शुक्रवार को एलओसी पर अंधाधुंध फायरिंग की गई जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. घुसपैठ की कोशिश को भारतीय सेना के जवानों ने नाकाम कर दिया. पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर उल्लंघन केरन से उरी सेक्टरों तक किया गया.

Advertisement

पाकिस्तान की तरफ से एक सप्ताह के भीतर घुसपैठ की यह दूसरी कोशिश थी. इससे पहले  7 और 8 नवंबर को माछिल सेक्टर में घुसपैठ की असफल कोशिश को नाकाम कर दिया गया था. इस दौरान तीन आतंकियों को मार गिराया गया था.

देखें- आजतक LIVE TV

बताया जा रहा है पाकिस्तान की तरफ से किए गए सीजफायर उल्लंघन में पहले बीएसएफ एसआई राकेश डोवाल शहीद हुए इसके बाद सेना के दो अन्य जवान भी इस गोलाबारी में मारे गए. वहीं, तीन आम नागरिकों के मारे जाने की भी खबर है. एक अन्य नागरिक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

भारतीय सेना के सूत्रों के मुताबिक जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान के सात से आठ जवान मार गिराए हैं. पाकिस्तान की तरफ से मारे गए जवानों में 2-3 एसएसजी कमांडर भी शामिल हैं. भारतीय सेना के मुताबिक पाकिस्तान की तरफ से उकसावे की हरकत की शुरुआत की गई. पाकिस्तान ने उरी से लेकर गुरेज तक के क्षेत्रों में सीजफायर का उल्लंघन किया जिसका मुंहतोड़ जवाब भारतीय सेना दे रही है.

Advertisement

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement