Advertisement

कुपवाड़ा में LoC पर सुरंग से घुसपैठ की कोशिश, सुरक्षाबलों ने मार गिराए दो आतंकी

जम्मू-कश्मीर के माछिल सेक्टर में सुरक्षाबलों ने एक बार फिर पाकिस्तानी घुसपैठियों की भारत में घुसने की कोशिश को नाकाम कर दिया है. सुरक्षाबलों ने दो घुसपैठियों को ढेर कर दिया है.

आतंकी एलओसी पर सुरंग बनाकर भारत में घुसने का कर रहे थे प्रयास आतंकी एलओसी पर सुरंग बनाकर भारत में घुसने का कर रहे थे प्रयास
अशरफ वानी
  • श्रीनगर,
  • 30 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने एक बार फिर पाकिस्तानी आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. उत्तरी कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा के करीब सेना ने घुसपैठ की बड़ी कोशिश को नाकाम करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया है. मारे गए आतंकियों ने नियंत्रण रेखा (LoC) पर सुरंग बनाकर भारत में घुसने की कोशिश की थी. मारे गए आतंकियों के अन्य साथियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान जारी है.

Advertisement

दरअसल पुलिस और सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश की जा रही है, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली. इसी दौरान घुसपैठ की कोशिश में आतंकवादी आते दिखे तो सुरक्षाबलों ने उन्हें घेर लिया और सरेंडर करने को कहा. आतंकियों ने इसी दौरान फायरिंग शुरू कर दी.

सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उन्हें मार गिराया. इनके पास से कुछ हथियार और पाकिस्तानी करेंसी भी बरामद हुई है. सुरक्षाबलों को अंदेशा है कि आसपास कुछ और पाकिस्तानी आतंकी छिपे हो सकते हैं और इसके लिए तलाशी अभियान चलाया गया है.

एनआईए ने की छापेमारी

आपको बता दें कि आज ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने राजौरी जिले के ढांगरी गांव में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के हमले के सिलसिले में  पुंछ जिले में कई संदिग्धों के परिसरों पर छापेमारी की. ये छापे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े ओवरग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) के आवासीय परिसरों पर मारे गए. इस दौरान आपत्तिजनक डेटा और सामग्री वाले कई डिजिटल उपकरणों और दस्तावेजों को जब्त कर लिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement