
जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में ग्रेनेड ब्लास्ट की घटना सामने आई है. इसमें सेना के एक अधिकारी के घायल होने की खबर है. सेना की ओर से इसकी पुष्टि की गई है. अधिकारी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर है. ग्रेनेड ब्लास्ट की जांच की जा रही है. उधर, भारतीय सेना ने बयान जारी कर इस बारे में जानकारी दी है. सेना के मुताबिक, "5 अक्टूबर 2023 को राजौरी सेक्टर में एक चौकी पर संभावित ग्रेनेड दुर्घटना में एक अधिकारी घायल हो गया. अधिकारी का इलाज चल रहा है. उसकी हालत स्थिर है. घटना की आगे की जांच जारी है."
(खबर में अपडेट जारी है)