Advertisement

जम्मू-कश्मीर: पुलिस विभाग में बड़े फेरबदल, 99 DSP का तबादला

जम्मू-कश्मीर में महबूबा मुफ्ती सरकार ने पुलिस विभाग में भारी फेरबदल किया है. राज्य सरकार ने पुलिस विभाग के 99 अफसरों के ट्रांसफर का आदेश दिया है. 99 डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस का ट्रांसफर किया गया है.

जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती
अश्विनी कुमार/सुरभि गुप्ता
  • श्रीनगर,
  • 22 मई 2017,
  • अपडेटेड 11:26 PM IST

जम्मू-कश्मीर में महबूबा मुफ्ती सरकार ने पुलिस विभाग में भारी फेरबदल किया है. राज्य सरकार ने पुलिस विभाग के 99 अफसरों के ट्रांसफर का आदेश दिया है. 99 डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस का ट्रांसफर किया गया है.

दरअसल घाटी में पिछले कई महीनों से पुलिस और आम जनता के बीच संघर्ष जारी है. सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद हालात पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है, शायद इसी कड़ी में महबूबा सरकार ने पुलिस अधिकारियों के तबादले करके हालात को सामान्य करने का प्रयास किया है.

Advertisement

घाटी में शांति बहाली को लेकर राज्य सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार भी लगातार कदम उठा रही है. पिछले हफ्ते केंद्रीय रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था और सुरक्षा अधिकारियों से स्थिति का जायजा लिया था.

इससे पहले जम्मू-कश्मीर सरकार ने 9 अप्रैल को श्रीनगर सीट पर लोकसभा चुनाव के दौरान हिंसा को लेकर बडगाम के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) अब्दुल वाहिद शाह समेत 5 पुलिस अधीक्षकों का तबादला कर दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement