Advertisement

वैष्णो देवी हादसे से उठे सवाल, सख्त नियम और कोरोना गाइडलाइंस के बावजूद कैसे जुटी इतनी भीड़?

मंदिर भवन के गेट नंबर-3 पर घटी घटना को लेकर कहा जा रहा है कि चेक पोस्ट पर श्रद्धालुओं की पर्ची चेक नहीं की जा रही थी. इसी वजह से भवन परिसर में भारी भीड़ उमड़ पड़ी और ऐसे हालात बन गए.

Mata Vaishno Devi Stampede Mata Vaishno Devi Stampede
सुनील जी भट्ट
  • जम्मू,
  • 01 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:09 AM IST
  • घटना में 12 लोगों की मौत, 13 घायल
  • नए साल पर रात 2.45 बजे हुआ हादसा

नए साल पर माता वैष्णो देवी भवन (Mata Vaishno Devi) में मची भगदड़ पर अब सवाल खड़े होने लेगे हैं. कोरोना प्रोटोकॉल के तहत भवन परिसर में इतनी भीड़ कैसे जुटी? ये हालात क्यों बने? क्या सुरक्षा व्यवस्था में चूक हुई है... ऐसे तमाम सवालों के जवाब का इंतजार है.

मंदिर भवन के गेट नंबर-3 पर घटी घटना को लेकर कहा जा रहा है कि चेक पोस्ट पर श्रद्धालुओं की पर्ची चेक नहीं की जा रही थी. इसी वजह से भवन परिसर में भारी भीड़ उमड़ी और ऐसे हालात बन गए. सुरक्षा के लिहाज से चेक पोस्ट पर श्रद्धालुओं की पर्ची चेक जाती है. फिर उन्हें भवन परिसर में एंट्री मिलती है. ऐसे में सवाल उठता है कि कोरोना महामारी और सुरक्षा के मद्देनजर इतनी बड़ी चूक कैसे हो गई? 

Advertisement

कई बार श्रद्धालु मानते भी नहीं: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि इन मौतों की भरपाई नहीं की जा सकती है. ये दुखद समाचार आया है. बीते दो सालों से न्यू ईयर पर काफी भीड़ हो रही है. पहले त्योहारों पर भीड़ हुआ करती थी. नई पीड़ी का दौर है और वो न्यू ईयर पर यहां पहुंच रहे हैं. इस बार भी नए साल पर दर्शन के लिए काफी भीड़ जुटी थी. उन्होंने कहा कि दर्शन के लिए नंबर भी निर्धातित हैं. कई बार श्रद्धालु मानते भी नहीं, जिससे स्थिति आउट ऑफ कंट्रोल हो गई. जानकारी मिली है कि गेट नंबर-3 पर कुछ युवाओं में धक्का-मुक्की हो गई थी, जिसके बाद हालात बिगड़े. फिलहाल वहां राहत बचाव कार्य जारी है. दो घायलों की स्थिति गंभीर है. जरूरत पड़ने पर उन्हें दूसरे जगह पर भी शिफ्ट किया जाएगा.

Advertisement

दर्शन करने वालों की संख्या निर्धारित होती हैः रवींद्र रैना

बीजेपी नेता रवींद्र रैना ने कहा कि बहुत ही दुखद घटना हुआ है. हर साल माता के दर्शन के लिए न्यू ईयर पर देश-दुनिया से लोग यहां पहुंचते हैं. इस बार भी नए साल के मौके पर भारी भीड़ उमड़ी थी. मध्यरात्रि ये घटना हुई है, जो बहुत दुखद है. मैं खुद घटना स्थल पर जा रहा हूं. बीजेपी के स्थानीय कार्यकर्ता, प्रशासन, डॉक्टर मदद में जुटे हुए हैं. लापरवाही के सवाल पर रवींद्र रैनी ने कहा कि उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं. कानून अपना काम करेगा. दर्शन के लिए निर्धारित संख्या होती है, लेकिन भीड़ जादा होने से ये घटना हुई. 

आगे से ध्यान रखा जाएगाः केंद्रीय गृह राज्य मंत्री 

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि ये घटना दुखद है. मंदिर परिसर में गेट नंबर-3 पर ढलान है. यहां कुछ युवकों में कहासुनी हो गई, जिसके बाद हालात बिगड़ गए. इतनी बड़ी चूक के सवाल पर उन्होंने कहा कि गेट नंबर-3 पर ज्यादा भीड़, लोगों में कहासुनी और ढलान के चलते ऐसा हुआ था. आगे इसका ध्यान रखा जाएगा. अमूमन प्रशासन यहां पूरी नजर रखता है, लेकिन ज्यादा भीड़ के चलते ऐसी स्थिति बनी. 

Advertisement

पीएम मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में लोगों की मौत से अत्यंत दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से बात की और स्थिति का जायज़ा लिया है.

वहीं, इस घटना के बाद जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने जांच के हाई लेवल कमेटी गठित कर दी है. मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये और घायलों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाएंगे. 

12 लोगों की मौत, 13 घायल

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि कटरा के माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में 12 लोग की मौत और 13 लोग घायल हुए हैं. घटना लगभग सुबह 2:45 बजे हुई और प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार एक तर्क छिड़ा जिसके परिणामस्वरूप लोगों ने एक-दूसरे को धक्का दिया और फिर भगदड़ मच गई.  


    

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement