Advertisement

माता वैष्णो देवी के पास जंगल में लगी आग, बंद किया गया यात्रा का नया रूट

माता वैष्णो देवी यात्रा (Mata Vaishno Devi Yatra) का नया रूट फिलहाल बंद कर दिया गया है. ऐसा पास के जंगलों में आग लगने की वजह से किया गया है.

माता वैष्णो देवी मंदिर (फाइल फोटो) माता वैष्णो देवी मंदिर (फाइल फोटो)
सुनील जी भट्ट
  • श्रीनगर,
  • 18 मई 2022,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST
  • सांझी छत हेलीपैड के पास वाले इलाके में आग लगी
  • बैटरी कार सर्विस वाला रूट बंद

माता वैष्णो देवी मंदिर के पास जंगलों में आग लग गई है. इसको ध्यान में रखते हुए माता वैष्णो देवी यात्रा (Mata Vaishno Devi Yatra) का नया रूट फिलहाल सावधानी बरतते हुए बंद कर दिया गया है. हालांकि, पुराने रूट से यात्रा पहले की तरह जारी है.

जानकारी के मुताबिक, Trikuta hills के जंगलों में आग लगी है. इस वजह से बैटरी कार सर्विस वाला रूट बंद किया गया है. बता दें कि रविवार शाम को सांझी छत हेलीपैड के पास वाले इलाके में आग लगी थी. फिलहाल नए रास्ते  के साथ-साथ हेलीकॉप्टर सर्विस भी बंद है. Trikuta hills में तेज हवाओं और कम दृश्यता की वजह से सावधानी बरतते हुए यह फैसला लिया गया है.

Advertisement

कोरोना काल के बाद पाबंदियां अब हट चुकी हैं. इस वजह से बड़ी संख्या में श्रद्धालु अब माता वैष्णो देवी मंदिर दर्शन को भी जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें - Indian Railways: उत्तर भारत के लिए IRCTC लाया धमाकेदार पैकेज, वैष्णो देवी समेत इन जगहों की करें यात्रा

इस बीच बीते शुक्रवार (13 मई) को श्रद्धालुओं से भरी बस हादसे का शिकार भी हो गई थी. यह बस जम्मू से कटरा जा रही थी. वैष्णो देवी मंदिर जा रही इस बस में आग लग गई थी. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई थी वहीं 20 लोग जख्मी हुए थे.

फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है. देखा जा रहा है कि कहीं इस हादसे के पीछे कोई आतंकी साजिश तो नहीं थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement