Advertisement

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में महबूबा मुफ्ती की कार दुर्घटनाग्रस्त

पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती की स्कॉर्पियो कार गुरुवार को हादसे का शिकार हो गई. यह हादसा उस समय हुआ जब महबूबा मुफ्ती जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जा रही थीं. इस दौरान उनके साथ कार में सुरक्षाकर्मी भी सवार थे. हालांकि इस हादसे में किसी को भी कोई चोट नहीं आई है और सभी सुरक्षित हैं.

महबूबा मुफ्ती की कार हादसे का शिकार हो गई महबूबा मुफ्ती की कार हादसे का शिकार हो गई
अशरफ वानी
  • श्रीनगर,
  • 11 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:02 PM IST

पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती की स्कॉर्पियो कार गुरुवार को हादसे का शिकार हो गई. यह हादसा उस समय हुआ जब महबूबा मुफ्ती जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जा रही थीं. इस दौरान उनके साथ कार में सुरक्षाकर्मी भी सवार थे. कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि इस हादसे में किसी को भी कोई चोट नहीं आई है और सभी सुरक्षित हैं.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, महबूबा मुफ्ती श्रीनगर से अनंतनाग जिले के लिए रवाना हुई थीं. इस दौरान अनंतनाग के संगम बिजबेहड़ा के पास उनकी कार हादसे का शिकार हो गई, बताया गया है कि मुफ्ती अग्नि पीड़ितों से मिलने के लिए अनंतनाग के खानबल जा रही थीं. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. वहीं महबूबा मुफ्ती को दूसरी गाड़ी से गंतव्य के लिए रवाना किया गया. 

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने महबूबा मुफ्ती की दुर्घटना की खबर पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि उन्हें "यह सुनकर खुशी हुई" कि वह बिना किसी चोट के बच गईं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "जानकर खुशी हुई की महबूबा मुफ्ती सड़क हादसे में सुरक्षित बच गईं. यह एक बहुत ही गंभीर घटना हो सकती थी. मुझे उम्मीद है कि सरकार दुर्घटना की परिस्थितियों की जांच करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement