Advertisement

मुफ्ती सरकार ने दिए 4000 से ज्यादा पत्थरबाजों पर केस वापसी के आदेश

ये सभी मामले 2008 से 2014 तक के बीच के हैं. राज्य सरकार की ओर से कहा गया है कि मुफ्ती सरकार बनने के बाद युवाओं पर मुकदमे की समीक्षा का काम शुरू हो गया था. हमने पहले भी करीब 600 युवाओं पर से मुकदमा वापस लिया था.

पत्थरबाजों से केस वापस पत्थरबाजों से केस वापस
मोहित ग्रोवर
  • जम्मू-कश्मीर,
  • 30 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:27 AM IST

जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पत्थरबाजों के लिए बड़ा ऐलान किया है. मुफ्ती सरकार ने घाटी में 4,327 पत्थरबाजों पर लगाए गए मुकदमों को वापस लेने के आदेश दिए हैं. सीएम महबूबा मुफ्ती ने इस संबंध में जारी आदेश पर बुधवार को हस्ताक्षर किए है. जम्मू-कश्मीर सरकार की ओर से ये निर्णय राज्य के डीजीपी एसपी वैद की अध्यक्षता में बनी कमेटी की संस्तुति पर लिया गया है.

Advertisement

ये सभी मामले 2008 से 2014 तक के बीच के हैं. राज्य सरकार की ओर से कहा गया है कि मुफ्ती सरकार बनने के बाद युवाओं पर मुकदमे की समीक्षा का काम शुरू हो गया था. हमने पहले भी करीब 600 युवाओं पर से मुकदमा वापस लिया था. जिसके बाद अब फिर इसी प्रकार का फैसला लिया गया है.

महबूबा ने बुधवार रात को ट्वीट कर कहा, "पहली बार पत्थरबाजों के खिलाफ एफआईआर वापस लेने की प्रक्रिया को दोबारा शुरू कर मुझे अत्यंत संतुष्टि मिली है." महबूबा ने कहा, "मेरी सरकार ने यह प्रक्रिया मई 2016 में ही शुरू कर दी थी लेकिन दुर्भाग्यवश घाटी में फैली अशांति की वजह से यह प्रक्रिया रुक गई थी."

उन्होंने कहा, "यह उन युवा लड़कों और उनके परिवार वालों के लिए आशा की एक किरण है. यह पहल उन्हें अपने भविष्य के निर्माण का दोबारा अवसर प्रदान कराएगा."

Advertisement

गौरतलब है कि जम्मू एवं कश्मीर मसले पर केंद्र सरकार के विशेष प्रतिनिधि के सुझाव पर विचार करते हुए यह फैसला उठाया गया है ताकि कश्मीर मुद्दे को सुलझाने के लिए वार्ता जारी रखने हेतु सभी हितधारकों में विश्वास बढ़े.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement