Advertisement

'कश्मीर में सब ठीक का ढोल पीट रहे शाह तब मैं हाउस अरेस्ट', महबूबा मुफ्ती और पुलिस का ट्विटर वॉर

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और पुलिस के बीच ट्विटर पर जंग छिड़ गई. महबूबा मुफ्ती ने गृह मंत्री अमित शाह के जम्मू कश्मीर दौरे को लेकर तंज किया तो जम्मू कश्मीर पुलिस को भी घेरा.

महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो) महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 8:18 AM IST

गृह मंत्री अमित शाह के जम्मू कश्मीर दौरे के बीच पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और श्रीनगर पुलिस के बीच ट्विटर पर जंग छिड़ गई. महबूबा मुफ्ती की ओर से घर में कैद किए जाने के आरोप से शुरू हुआ ट्विटर वॉर सूचना देने वाले लोगों की विश्वसनीयता की जांच तक पहुंच गया. पूर्व सीएम और जम्मू कश्मीर पुलिस के बीच ट्विटर पर जंग देर शाम तक चली.

Advertisement

दरअसल हुआ ये कि जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा ने ट्वीट कर ये दावा कर दिया कि गृह मंत्री अमित शाह के घाटी दौरे की वजह से उनको उत्तरी कश्मीर के एक इलाके में जाने से रोकने के लिए नजरबंद कर दिया गया. महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर ये दावा किया कि गृह मंत्री अमित शाह यहां से 54 किलोमीटर दूर बारामूला में जनसभा को संबोधित कर रहे थे इसलिए उनको 27 किलोमीटर दूर पट्टन जाने से रोक दिया गया. पट्टन में उनको एक कार्यकर्ता की शादी में शामिल होना था.

महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट कर दावा किया कि जब गृह मंत्री कश्मीर में घूम कर सामान्य हालात के ढोल पीट रहे हैं, तब मैं हाउस अरेस्ट हूं क्योंकि एक कार्यकर्ता की शादी में पट्टन जाना चाहती थी. इतनी आसानी से जब एक पूर्व मुख्यमंत्री के मौलिक अधिकारों को कुचला जा सकता है तब एक सामान्य आदमी की दशा की कल्पना भी नहीं की जा सकती. महबूबा मुफ्ती ने इस ट्वीट में गृह मंत्री अमित शाह और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को भी टैग किया.

Advertisement

महबूबा मुफ्ती ने अपने दावे के समर्थन में घर के मुख्य दरवाजे की तस्वीर भी पोस्ट की जिसमें मुख्य दरवाजे पर ताला लगा नजर आ रहा था. महबूबा मुफ्ती के इस ट्वीट के करीब 40 मिनट बाद श्रीनगर पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि उनकी पट्टन यात्रा पर किसी तरह की रोक नहीं है और दरवाजे के अंदर से बंद होने का दावा किया.

पुलिस बोली- यात्रा के लिए स्वतंत्र

श्रीनगर पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि पट्टन यात्रा पर किसी भी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं है. पुलिस की ओर से ये भी कहा गया है कि जैसी हमें जानकारी मिली है, दोपहर 1 बजे पट्टन की यात्रा करें. श्रीनगर पुलिस ने महबूबा मुफ्ती के घर के मुख्य दरवाजे की तस्वीर पोस्ट करते हुए ये भी दावा किया कि उन्होंने जो तस्वीर ट्वीट की है, वो अंदर की है. दरवाजे पर लगा दिख रहा ताला बंगले में रहने वाले लोगों का अपना ताला है. वो यात्रा करने के लिए स्वतंत्र हैं.

श्रीनगर पुलिस के जवाब के बाद महबूबा ने इसका खंडन किया. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि एसएसपी बारामूला ने मंगलवार की रात ही ये सूचना दे दी थी कि उनको पट्टन की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और आज पुलिस ने मेरा गेट अंदर से बंद कर दिया है. उन्होंने पुलिस पर झूठ बोलने का आरोप लगाया और कहा कि लॉ एनफोर्समेंट एजेंसियां अपने कृत्य छिपाने की कोशिश कर रही हैं.

Advertisement

आखिरकार मिली आवास छोड़ने की इजाजत- महबूबा

महबूबा मुफ्ती और जम्मू कश्मीर पुलिस के बीच छिड़ा ट्विटर वार इतने पर ही नहीं रुका. महबूबा मुफ्ती ने शाम करीब चार बजे ट्वीट कर कहा कि आखिरकार अपने आवास से निकलने की अनुमति मिल गई. उन्होंने साथ ही ये भी जोड़ा कि ऐसा केवल इसलिए क्योंकि गृह मंत्री दिल्ली चले गए हैं. महबूबा मुफ्ती के इस ट्वीट के बाद पुलिस ने भी जवाब दिया.

पुलिस ने जवाबी ट्वीट में कहा कि गृह मंत्री अभी श्रीनगर में ही हैं और कई कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं. पुलिस ने शाम करीब 6.40 बजे ट्वीट कर कहा कि जो लोग आपको गलत जानकारियां दे रहे हैं, उनकी विश्वसनीयता की जांच करें. ये हमारी अपील है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement