Advertisement

आतंकियों और सरकार से संघर्ष बंद रखने की अपील, महबूबा बोलीं- शांति से मनाने दें रमजान

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि वह केंद्र सरकार और उग्रवादियों से अपील करती हैं कि रमजान के महीने में दोनों तरफ से संघर्ष को बंद किया जाए. उन्होंने सरकार से उग्रवादियों के खिलाफ अभियान रोकने की अपील की ताकि लोग हिंसा मुक्त वातावरण में रमजान मना सकें.

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती (ANI) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती (ANI)
aajtak.in
  • श्रीनगर,
  • 04 मई 2019,
  • अपडेटेड 11:02 PM IST

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार से रमजान के दौरान राज्य में तलाशी अभियान रोकने की अपील की है. उन्होंने शनिवार को कहा कि रमजान शुरू होने वाला है. इस दौरान लोग दिन-रात इबादत करते हैं. मैं भारत सरकार से अपील करती हूं कि जिस तरह पिछले साल रमजान के दौरान सीजफायर, सर्च ऑपरेशन रोक दिया गया था, उसी तरह इस साल भी जम्मू-कश्मीर के लोगों को राहत देनी चाहिए.

Advertisement

महबूबा ने कहा कि वह केंद्र सरकार और उग्रवादियों से अपील करती हैं कि रमजान के महीने में दोनों तरफ से संघर्ष को बंद किया जाए. उन्होंने सरकार से उग्रवादियों के खिलाफ अभियान रोकने की अपील की ताकि लोग हिंसा मुक्त वातावरण में रमजान मना सकें.

महबूबा मुफ्ती ने जम्मू कश्मीर में सक्रिय उग्रवादियों से भी नरमी बरतने की अपील की है.  श्रीनगर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, 'मैं उग्रवादियों से भी अपील करना चाहूंगी कि रमजान इबादत और नमाज का महीन है, उन्हें इस दौरान कोई हमला नहीं करना चाहिए.'

पूर्व मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि उसने जम्मू कश्मीर को युद्ध का मैदान बना दिया है. उन्होंने कहा, हुर्रियत, जमात और अन्य अलगाववादियों पर प्रतिबंध के बाद, लोगों के लिए राजमार्ग पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. और अब मैं सुन रहीं हूं कि भारत सरकार जम्मू-कश्मीर बैंक के साथ ऊपरी स्तर पर बदलाव करने की योजना बना रही है. कश्मीर को आर्थिक रूप से कमजोर करने के लिए बैंक अधिकारियों की नियुक्ति के साथ ही सीनियर लेवल पर बदलाव करने की कोशिश है, भारत सरकार कश्मीर की आर्थिक रीढ़ को हर तरह से तोड़ना चाहती है.

Advertisement

बता दें कि रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, सेना और घाटी में तैनात अन्य सुरक्षाबलों के विरोध के बावजूद केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने 16 मई 2018 को एक महीने के लिए आतंक विरोधी कार्रवाई पर एकतरफा रोक लगाने की घोषणा कर दी थी. उन्होंने अलगाववादी हुर्रियत नेताओं समेत कश्मीर के सभी जिम्मेदार पक्षों के साथ बातचीत का एक नया दौर शुरू करने की अपील भी की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement