
जम्मू-कश्मीर (Jammu kashmir) की स्थानीय पार्टियां फिर राजनीति में सक्रिय हो गई हैं. कई महीनों तक शांत पड़ीं ये पार्टियां अब फिर बैठकें कर रही हैं और उनकी तरफ से हर मुद्दे पर बयान भी देखने-सुनने को मिल रहे हैं. इसी कड़ी में पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti ) तीन दिन के जम्मू दौरे पर चली गई हैं. उन्होंने वहां पहुंचते ही बिना नाम लिए केंद्र पर तीखा हमला बोल दिया है. कहा गया है कि निजी स्वार्थ को पूरा करने के लिए जम्मू और कश्मीर के बीच दरार पैदा की जा रही है.
महबूबा बोलीं- जम्मू और कश्मीर में दरार पैदा करने की कोशिश
जब महबूबा मुफ्ती शुक्रवार को जम्मू पहुंची, तो उनके कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. उनके वहां पहुंचते ही कई संगठनों ने अपना दुखड़ा रोया और अपनी समस्याओं को महबूबा तक पहुंचाने का प्रयास किया. इसी बीच महबूबा की तरफ से तल्ख अंदाज में कहा गया कि कुछ लोग सिर्फ अपने फायदे के लिए जम्मू और कश्मीर को अलग करने की कोशिश कर रहे हैं. एक दरार पैदा करने का प्रयास हो रहा है. उन्होंने बोला कि जम्मू और कश्मीर तो हमेशा से एक दूसरे निर्भर रहे हैं. इसकी सांस्कृतिक और सामाजिक विविधता तो हमेशा से एक बड़ी ताकत रही है. पहले भी जब तोड़ने का प्रयास हुआ है, तो हमेशा उन्हें मुंह की खानी पड़ी. अब वक्त आ गया है कि सभी सामाजिक और गैर राजनीतिक संगठन साथ आएं और उन तमाम लोगों को रोकें जो जम्मू और कश्मीर को धर्म, संस्कृति के आधार पर बांटने की कोशिश कर रहे हैं.
बीजेपी से हुए गठबंधन पर सफाई
वहीं महबूबा ने इस बात पर भी जोर दिया कि 370 हटने के बाद से जम्मू की पहचान खतरे में आ गई है. उनकी मानें तो 370 का हटना जम्मू के लिए सबसे ज्यादा नुकसान वाला साबित हुआ और इस फैसले की वजह से जम्मू की अर्थव्यवस्था तबाह हो गई. बातचीत के दौरान उन्होंने बीजेपी संग हुए अपने गठबंधन पर भी सफाई दी. तर्क दिया गया कि जम्मू के हितों को ध्यान में रखते हुए ही उस समय बीजेपी से हाथ मिलाया गया था. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने हमेशा जम्मू के बारे में सोचा है. इसी वजह से लोगों के वोट का सम्मान करते हुए बीजेपी से हाथ मिलाया था. लेकिन उन्हीं लोगों ने जम्मू को धोखा दिया. ये लोग सिर्फ जम्मू के हितों के साथ समझौता कर रहे हैं और दिल्ली में बैठे अपने हाईकमान को इंप्रेस करने में लगे हैं.
सुनीं लोगों की समस्याएं
अब महबूबा ने अपनी तरफ से तो बड़े बयान दिए ही, लेकिन वहां पहुंचे लोगों की समस्या को भी सुना. दोनों J&K ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन और वाइन ट्रेडर एसोसिएशन ने पूर्व सीएम के सामने अपनी समस्यां रखीं. महंगाई से लेकर ज्यादा टेक्स देने तक, कई तरह के मुद्दे उठाए गए. उम्मीद जताई गई कि पीडीपी प्रमुख अपने स्तर पर इन मुद्दों को उठाएंगी और जम्मू के व्यापारियों को फायदा होगा. अभी के लिए महबूबा की तरफ से सभी को आश्वासन दिया गया है और फिर वे घाटी के साथ-साथ जम्मू में भी अपनी पार्टी को मजबूत करने की कोशिश कर रही हैं.