Advertisement

जम्मू में 5 ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार, मां-बेटे थे नशे के सौदागर, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

जम्मू में अलग-अलग जगहों से पुलिस ने पांच ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तस्करों से हेरोइन और चरस भी बरामद किए गए हैं. नशे के इस काले कारोबार में मां-बेटे की जोड़ी भी शामिल थी जिन्हें पुलिस ने दबोचा है. तलाशी के दौरान अनंतनाग के रहने वाले ड्रग्स तस्कर आदिल गुल और रईस को गिरफ्तार किया गया है.

यह सांकेतिक तस्वीर है यह सांकेतिक तस्वीर है
aajtak.in
  • जम्मू,
  • 19 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:32 PM IST

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रविवार को जम्मू और कठुआ जिलों में अलग-अलग जगहों से पांच संदिग्ध ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है. इन गिरफ्तारियों के दौरान उनके पास से भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किए गए है. इनमें से एक मां-बेटे की जोड़ी भी शामिल है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू के चौधरी इलाके में चेकिंग के दौरान पुलिस ने राजीव नगर के रहने वाली महिला और उसके बेटे रवि को गिरफ्तार किया है. उनके पास से लगभग 50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. पुलिस ने बताया कि यह चेकिंग अभियान नशा तस्करी पर लगाम लगाने के लिए चलाया गया था.

Advertisement

अनंतनाग के दो तस्कर भी गिरफ्तार

एक अन्य मामले में जम्मू के एक गोदाम के पास वाहन की तलाशी के दौरान अनंतनाग निवासी आदिल गुल और रईस को गिरफ्तार किया गया. उनके वाहन से 30 ग्राम से अधिक हेरोइन बरामद की गई है. कठुआ जिले के बनी इलाके में पुलिस ने एक युवक को चरस बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ा है. आरोपी की पहचान विनोद सिंह के रूप में हुई है. उसके पास से लगभग 85 ग्राम चरस जब्त की गई है.

अलग-अलग मामलों में पांचों आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि सभी मामलों की जांच शुरू कर दी गई है और यह पता लगाया जा रहा है कि ये ड्रग्स कहां से लाया गया  था और इन्हें कहां सप्लाई किया जाना था.

Advertisement

जम्मू-कश्मीर में नशा तस्करी की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. अधिकारियों ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें.


 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement