Advertisement

नगरोटा एनकाउंटरः NIA करेगी मौके का मुआयना, मारे गए थे 4 आतंकी

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की एक और साजिश नाकाम कर दी गई है. नगरोटा में गुरुवार सुबह सुरक्षा बलों ने जैश-ए-मोहम्मद के 4 आतंकियों को मार गिराया. पाकिस्तान से आए जैश के चारों आंतकी एक ट्रक में छिपकर श्रीनगर जा रहे थे. खुफिया सूचना पर सुरक्षा बलों ने आतंकियो को घेर लिया और एनकाउंटर में उन्हें मार गिराया. सू्त्रों ने बताया कि मामले को समझने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) भी मौके पर जाएगी.

NIA मुठभेड़ स्थल का कर सकती है दौरा (फोटो-PTI) NIA मुठभेड़ स्थल का कर सकती है दौरा (फोटो-PTI)
कमलजीत संधू/सुनील जी भट्ट
  • नई दिल्ली/जम्मू,
  • 19 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST
  • एनकाउंटर में नगरोटा में 4 आतंकी ढेर
  • एनआईए मुठभेड़ स्थल का करेगी दौरा
  • आतंकियों के जैश से जुड़े होने की आशंका

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की एक और साजिश नाकाम कर दी गई है. नगरोटा में गुरुवार सुबह सुरक्षा बलों ने जैश-ए-मोहम्मद के 4 आतंकियों को मार गिराया. पाकिस्तान से आए जैश के चारों आंतकी एक ट्रक में छिपकर श्रीनगर जा रहे थे. खुफिया सूचना पर सुरक्षा बलों ने आतंकियो को घेर लिया और एनकाउंटर में उन्हें मार गिराया.

बहरहाल, सू्त्रों ने बताया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) भी मुठभेड़ स्थल का दौरा करेगी. हालांकि इस मामले में जांच NIA को सौंपने पर कोई फैसला नहीं लिया गया है.  

Advertisement

असल में, आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाकर निकलने की फिराक में थे. सुबह 5 बजे के करीब गाड़ियों की चेकिंग के दौरान आतंकवादियों के एक ग्रुप ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. ये आतंकी ट्रक में बैठे थे और वहीं से वे सुरक्षाबलों पर गोली चलाने लगे. सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. इसके बाद आतंकवादी पास में जंगल की तरफ भागने लगे. आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुआ है.

मिला था खुफिया इनपुट

एनकाउंटर के बाद जम्मू के आईजी मुकेश सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी घटना की जानकारी दी. मुकेश सिंह ने बताया कि खुफिया इनपुट मिला था कि आतंकी घुसपैठ की ताक में हैं. लिहाजा, इस एरिया में सभी नाकों को सूचना देकर अलर्ट किया गया था. सभी नाकों पर पुलिस और सीआरपीएफ के जवान मौजूद और मुस्तैद थे. इस दौरान जब आज तड़के कश्मीर घाटी की तरफ जा रहे ट्रक को चेकिंग के लिए रोका गया तो ड्राइवर उतार कर फरार हो गया. इस पर शक हुआ तो ट्रक की तलाशी ली गई. लेकिन तलाशी के दौरान दहशतदर्गों ने गोलीबारी शुरू कर दी. फिर भागने लगे. इस तरह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर शुरू हो गया.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

जम्मू के आईजी मुकेश सिंह का कहना था कि एनकाउंटर में बड़े पैमाने पर फायरिंग हुई. मुठभेड़ में चार आतंकी मारे गए हैं. इन चारों आतंकियों से भारी मात्रा में हथियार और बारूद बरामद हुआ है. उन्होंने बतायि कि एनकाउंटर के बाद 11 एके-47 राइफल, तीन पिस्टल, 29 ग्रेनेड, 6 यूजीबीएल ग्रेनेड, मोबाइल फोन, और दूसरे कई सारे उपकरण बरामद किए गए हैं. 

वहीं जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह का कहना था कि जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकवादियों के एक गुट ने कल रात सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा से घुसपैठ की थी. ये आतंकी जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे के रास्ते ट्रक से जा रहे थे, जिसे पुलिस ने नगरोटा के पास एक टोल प्लाजा पर रोक दिया. इसके बाद के घटनाक्रम में एनकाउंटर हुआ और चारों आतंकी मारे गए. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement