Advertisement

J-K: फारूक अब्दुल्ला को तगड़ा झटका, NC के देवेंद्र सिंह राणा ने दिया पार्टी से इस्तीफा, बीजेपी में हो सकते हैं शामिल

जम्मू-कश्मीर के मुख्य राजनैतिक दलों में से एक नेशनल कॉन्फ्रेंस को रविवार को तगड़ा झटका लगा है. पार्टी के प्रमुख हिंदू चेहरे के नाम पर पहचाने जाने वाले देवेंद्र सिंह राणा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

देवेंद्र सिंह राणा देवेंद्र सिंह राणा
सुनील जी भट्ट
  • जम्मू,
  • 10 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 6:08 PM IST
  • एनसी नेता देवेंद्र सिंह राणा का इस्तीफा
  • राणा जल्द थाम सकते हैं बीजेपी का दामन

जम्मू-कश्मीर के मुख्य राजनैतिक दलों में से एक नेशनल कॉन्फ्रेंस को रविवार को तगड़ा झटका लगा है. पार्टी के प्रमुख हिंदू चेहरे के नाम पर पहचाने जाने वाले देवेंद्र सिंह राणा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. राणा फारूक अब्दुल्ला के काफी करीबी नेताओं में शुमार थे. केंद्र शासित प्रदेश में संभावित चुनाव से पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

Advertisement

राणा के साथ-साथ एक अन्य हिंदू नेता एसएस सलाथिया ने भी नेशनल कॉन्फ्रेंस से इस्तीफा दे दिया है. माना जा रहा है कि दोनों कल बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. जम्मू-कश्मीर में दोनों नेताओं का काफी दबदबा माना जाता रहा है. इसे जानकार बीजेपी के लिए केंद्र शासित प्रदेश में किसी मास्टर स्ट्रोक से कम नहीं देख रहे हैं.

देवेंद्र सिंह राणा के पास जनता का काफी सपोर्ट देखा जाता रहा है. लोगों के बीच उनकी काफी अच्छी पकड़ है. उन्होंने साल 2014 में नेशनल कॉन्फ्रेंस के टिकट पर मोदी लहर के बावजूद भी नगरोटा विधानसभा सीट से चुनाव जीता था. देवेंद्र राणा मुखर हैं और उनके पास प्रशासनिक अनुभव भी है. उन्होंने उमर अब्दुल्ला के मुख्यमंत्री रहते हुए उनके राजनीतिक सलाहकार के रूप में भी काम किया है.

इतना ही नहीं, देवेंद्र राणा को जम्मू-कश्मीर में मुस्लिम गुर्जर समुदाय का भी समर्थन प्राप्त है. वह जम्मू-कश्मीर के एक गैर-विवादास्पद नेता माने जाते हैं. वहीं, नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुखिया फारूक अब्दुल्ला ने सलाथिया और राणा के इस्तीफे को मंजूर कर लिया है. सलाथिया दिल्ली के लिए भी रवाना हो गए हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement