Advertisement

'हम कभी पाकिस्तान का हिस्सा नहीं बनेंगे', बारामूला आतंकी हमले पर बोले फारूक अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि वह 30 साल से देख रहे हैं कि निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि हम पाकिस्तान का हिस्सा नहीं बनने वाले हैं तो वे ऐसा क्यों कर रहे हैं? हमारा भविष्य बर्बाद करने के लिए?

NC President Farooq Abdullah (File Photo) NC President Farooq Abdullah (File Photo)
aajtak.in
  • श्रीनगर,
  • 25 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST

बारामूला में हुये आतंकी हमले पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस (NC) के चीफ फारूक अब्दुल्ला ने अपना गुस्सा जाहिर किया है. पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए फारूक ने कहा,'इस रियासत में ऐसा होता रहेगा. जब तक इस समस्या से निकलने का रास्ता नहीं निकलेगा, तब तक यह नहीं रुकेगा.'

फारूक अब्दुल्ला ने एजेंसी को आगे बताया,'मैं 30 साल से देख रहा हूं कि निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं. हम पाकिस्तान का हिस्सा नहीं बनने वाले हैं तो वे ऐसा क्यों कर रहे हैं? हमारा भविष्य बर्बाद करने के लिए? उन्हें अपने देश को देखना चाहिए. मैं उनसे फिर अपील करता हूं कि वे इसे रोकें और दोस्ती का रास्ता खोजें. अगर दोस्ती नहीं की गई तो भविष्य बहुत मुश्किल होगा. मैं इस घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देता हूं.'

Advertisement

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले काफी बढ़ गये हैं. सबसे ताजा हमला 24 अक्टूबर को हुआ, जब आतंकियों ने बारामूला जिले के बोटापत्थर गुलमर्ग इलाके में सेना के एक वाहन को निशाना बनाते हुए हमला किया. शाम के समय हुए आतंकी हमले में 2 जवान शहीद हो गए. इसके अलावा सेना के लिए काम करने वाले 2 पोर्टर की भी मौत हो गई.

एक हफ्ते के अंदर चार बड़ी वारदात

शोपियां में गैर-कश्मीरी युवक की हत्या: 18 अक्टूबर को शोपियां में आतंकियों ने गैर-स्थानीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. बिहार के रहने वाले एक श्रमिक का शव दक्षिण कश्मीर जिले में जैनापुरा के वाची इलाके से बरामद किया गया. श्रमिक की पहचान अशोक चौहान के रूप में हुई, जो अनंतनाग के संगम इलाके में रहता था. चौहान के शरीर पर दो गोलियां लगने के निशान थे.

Advertisement

गांदरबल में जेड मोड़ टनल पर हमला: 20 अक्टूबर को आतंकवादियों ने गांदरबल के सोनमर्ग में निर्माणाधीन जेड मोड टनल में हमला किया. यह हमला तब किया था जब गांदरबल के गुंड में जेड मोड़ टनल परियोजना पर काम कर रहे मजदूर और अन्य कर्मचारी देर शाम अपने शिविर में लौट आए थे. यह हमला ऐसे क्षेत्र में हुआ है जहां पिछले एक दशक में आतंकवादियों की मौजूदगी बहुत कम रही है. इस हमले में बडगाम के एक डॉक्टर और पांच गैर स्थानीय लोगों समेत कम से कम सात लोग मारे गए जबकि पांच अन्य घायल हो गए.इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर के संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली थी.

गुलमर्ग में हमला: 24 अक्टूबर को उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग से छह किलोमीटर दूर सेना के एक वाहन पर गुरुवार को हुए आतंकी हमले में जो जवानों के साथ बल के साथ काम करने वाले दो कुलियों की मौत हो गई. इस दौरान करीब चार लोग घायल हो गए. आतंकवादियों ने शाम के समय बूटापथरी इलाके में सेना के वाहन पर तब गोलीबारी की जब वह अफरावत रेंज में नागिन चौकी की ओर जा रहा था.

पुलवामा में मजदूर को मारी गोली: आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में एक प्रवासी मजदूर को गोली मार दी है. उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के शुभम कुमार को बटगुंड में गोली मारी गई. इस दौरान वह घायल हो गया और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है.लगातार हो रहे आतंकी हमलों को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हैं और हाईलेवल बैठकें हो रही है. जिस तरह से आतंकवादियों ने अपनी हरकतें तेज कर दी हैं, उससे सुरक्षाबलों की चुनौतियां भी बढ़ गई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement