Advertisement

J-K में जड़ें जमा रहा था एक नया आतंकी समूह, सुरक्षाबलों ने भर्ती मॉड्यूल का किया भंडाफोड़

ऑपरेशन के दौरान नए-नए बने आतंकवादी संगठन 'तहरीक लबैक या मुस्लिम' (टीएलएम) के एक भर्ती मॉड्यूल को नष्ट कर दिया गया. यह समूह, जिसे लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) की शाखा माना जाता है, कथित तौर पर 'बाबा हमास' नाम का एक पाकिस्तानी आतंकवादी हैंडलर ऑपरेट कर रहा था.

(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)
मीर फरीद
  • श्रीनगर,
  • 22 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 9:56 AM IST

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सीआईके (काउंटर-इंटेलिजेंस कश्मीर) ने एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है. सीआईके ने कश्मीर में नए आतंकवादी समूह 'तहरीक लबैक या मुस्लिम' (Tehreek Labaik Ya Muslim) के भर्ती मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है.

22 अक्टूबर, मंगलवार को काउंटर-इंटेलिजेंस कश्मीर (CIK) ने एक बड़ा ऑपरेशन चलाया, जिसमें सुरक्षाबलों द्वारा श्रीनगर, गांदरबल, बांदीपोरा, कुलगाम, बडगाम, अनंतनाग और पुलवामा सहित कई जिलों में छापेमारी की गई. 

Advertisement

टीएलएम के भर्ती मॉड्यूल को किया नष्ट

ऑपरेशन के दौरान नए-नए बने आतंकवादी संगठन 'तहरीक लबैक या मुस्लिम' (टीएलएम) के एक भर्ती मॉड्यूल को नष्ट कर दिया गया. यह समूह, जिसे लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) की शाखा माना जाता है, कथित तौर पर 'बाबा हमास' नाम का एक पाकिस्तानी आतंकवादी हैंडलर ऑपरेट कर रहा था.

गांदरबल हमले के बाद एजेंसियां अलर्ट पर

इस ऑपरेशन को क्षेत्र में आतंकवाद के खिलाफ चल रही सुरक्षाबलों की लड़ाई में एक महत्वपूर्ण सफलता के रूप में देखा जा रहा है. जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में हुए हालिया आतंकी हमले के बाद से एजेंसियां अलर्ट पर हैं. गांदरबल के सोनमर्ग इलाके में रविवार की शाम आतंकवादियों ने सात लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

मरने वालों में पांच लोग गैर-स्थानीय हैं, जिनमें दो अधिकारी वर्ग के हैं और तीन श्रमिक. इनके अलावा हमले में एक स्थानीय डॉक्टर की भी मौत हो गई थी. हमले में पांच लोग घायल हैं, जिन्हें उप जिला अस्पताल और स्कीम्स श्रीनगर में भर्ती कराया गया है. यह आतंकी हमला एक निर्माणाधीन सुरंग के पास हुआ था.

Advertisement

2019 के बाद सबसे बड़ी टारगेट किलिंग

साल 2019 के बाद यह हमला सबसे बड़ी टारगेट किलिंग माना जा रहा है. शीर्ष सूत्रों के अनुसार, चुनाव के बाद आतंकवादी संगठन सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना चाहते हैं, इसलिए वे टारगेट किलिंग करना चाहते हैं. इस हमले का मास्टरमाइंड पाकिस्तान में बैठा है. जिसके सिर पर दस लाख रुपये का इनाम है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement