Advertisement

कश्मीरः पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर के लिए भर्ती करता था स्कूल टीचर, NIA ने धर लिया

आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा भर्ती मामले में गुरुवार को एनआईए ने कश्मीर के बांदीपोरा से एक स्कूल टीचर को गिरफ्तार किया है. उस पर आरोप है कि वो लश्कर के लिए भर्ती करता था.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 3:00 AM IST
  • कश्मीर के बांदीपोरा में स्कूल टीचर था आरोपी
  • स्कूल टीचर का नाम अल्ताफ अहमद राठेर है
  • एक साल से मामले की जांच कर रही NIA

पाकिस्तान से चल रहे आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के भर्ती मॉड्यूल की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को एक स्कूल टीचर को गिरफ्तार किया है. आरोपी टीचर का नाम अल्ताफ अहमद राठेर है, जो कश्मीर के बांदीपोरा में एक स्कूल में पढ़ाता था. अल्ताफ अहमद पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए भर्ती का काम करता था और नौजवानों को भारत के खिलाफ जिहाद करने के लिए उकसाता था. पिछले करीब एक साल से एनआईए इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

एनआईए के मुताबिक, अल्ताफ अहमद राठेर को बांदीपोरा से ही गिरफ्तार किया गया है. एनआईए ने बताया कि आरोपी अल्ताफ अहमद स्कूल में पढ़ाता है और उसकी लश्कर में दिलचस्पी है. पिछले साल एनआईए ने पश्चिम बंगाल से तानिया परवीन नाम की महिला को गिरफ्तार किया था. तानिया अल्ताफ से सोशल मीडिया के जरिए संपर्क में आई थी. तानिया को भी भर्ती मामले में गिरफ्तार किया गया है. 

दरअसल, पिछले एक साल से भी ज्यादा वक्त से एनआईए लश्कर-ए-तैयबा के ऑनलाइन भर्ती मॉड्यूल की जांच कर रही है. इस मामले में पिछले साल 18 मार्च को एनआईए ने पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले से तानिया परवीन को गिरफ्तार किया था. तानिया को सोशल मीडिया के पर फर्जी आईडी के जरिए युवाओं को कट्टर बनाने और जिहाद के लिए उकसाने का जिम्मा सौंपा गया था. तानिया आतंकी हाफिज सईद से भी जुड़ी हुई थी. 

Advertisement

पिछले साल जब तानिया को गिरफ्तार करने के बाद एनआईए ने उससे पूछताछ की और छानबीन शुरू की, तो पता चला कि तानिया अल्ताफ अहमद से संपर्क में थी. वो उससे सोशल मीडिया के जरिए जुड़ी थी. अल्ताफ ने ही पाकिस्तान में स्थित लश्कर के आतंकियों से तानिया का परिचय कराया था. इसके बाद लश्कर ने तानिया से जिहादियों की भर्ती में तेजी लाने को कहा गया था.

एनआईए ने बताया कि ये लोग लश्कर-ए-तैयबा के लिए भर्ती कराते थे और युवाओं को भारत के खिलाफ जिहाद छेड़ने के लिए उकसाते थे. फिलहाल इस मामले की जांच जारी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement