Advertisement

NIA ने तमिलनाडु में ISIS भर्ती मामले में 4 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

कोयंबटूर में एक प्राचीन मंदिर के बाहर हुए विस्फोट की जांच के दौरान NIA ने पाया कि मामले में गिरफ्तार किए गए अधिकांश आरोपी गैरकानूनी और आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए भोले-भाले युवाओं को ISIS में भर्ती करने में लगे हुए थे.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
कमलजीत संधू
  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 10:02 PM IST

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार को तमिलनाडु में 2022 के कोयंबटूर मंदिर कार बम विस्फोट मामले में चार आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया. चारों आरोपियों की पहचान जमील बाशा, मोहम्मद हुसैन, इरशाद और सैयद अब्दुर रहमान के रूप में हुई है. उन पर आईपीसी और यूए (पी) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत आरोपपत्र दाखिल किया गया है.

भोले-भाले युवाओं को ISIS में भर्ती करते थे
कोयंबटूर में एक प्राचीन मंदिर के बाहर हुए विस्फोट की जांच के दौरान NIA ने पाया कि मामले में गिरफ्तार किए गए अधिकांश आरोपी गैरकानूनी और आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए भोले-भाले युवाओं को ISIS में भर्ती करने में लगे हुए थे. आरोपियों की ओर से मद्रास अरबी कॉलेज (कोयंबटूर में) नामक एक अरबी भाषा केंद्र में धार्मिक शिक्षा दी गई थी, जिसे बाद में कोवई अरबी कॉलेज के रूप में पुनः नामित किया गया. 

Advertisement

जमील बाशा संरक्षक रहा
जमील बाशा संरक्षक और मुख्य मार्गदर्शक था, जिसने अपने पूर्व छात्रों को जिला स्तर पर अरबी भाषा केंद्र स्थापित करने के लिए गाइड किया था. कोयंबटूर में केंद्र की स्थापना मोहम्मद हुसैन और इरशाथ ने की थी. इन केंद्रों पर युवाओं को कट्टरपंथी बनाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ-साथ क्लास भी दिए गए थे, जहां छात्रों को जमील बाशा के लाइव या पहले से रिकॉर्ड किए गए उपदेश दिखाए गए. 

मामले की तह तक जाना चाहती हैं एजेंसी
कोयंबटूर मंदिर के बाहर वाहन में IED हमला आरोपियों द्वारा समर्थित हिंसक जिहाद के हिस्से के रूप में किया गया था. मृतक आरोपी जमीशा मुबीन, जिसने दारुल-ए-इस्लाम/ISIS के प्रति अपनी ईमानदारी की प्रतिज्ञा की थी. उसने आरोपी सैयद अब्दुर रहमान द्वारा कट्टरपंथी बनाए जाने के बाद आईएसआईएस के भारत विरोधी अभियान के हिस्से के रूप में आईईडी विस्फोट को अंजाम दिया था. इस मामले की आगे की जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement