Advertisement

जम्मू-कश्मीर: एनआईटी श्रीनगर में छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट, 5 घायल

एनआईटी श्रीनगर में वॉलीबॉल मैच खत्म होने के बाद छात्रों के दो गुटों में हाथापाई हो गई. एनआईटी अधिकारियों की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने विवाद सुलझाया. इस विवाद में पांच छात्र घायल हो गए. हालांकि अब स्थिति नियंत्रण में है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
सुनील जी भट्ट
  • श्रीनगर,
  • 09 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST

जम्मू-कश्मीर के राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) श्रीनगर एक बार फिर मारपीट के बाद खबरों में है. यहां वॉलीबॉल मैच खत्म होने के बाद छात्रों के दो समूहों के बीच विवाद हो गया. बात इतनी बढ़ी कि दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई, इसमें दोनों ओर के 5 छात्र घायल हो गए.  

एनआईटी अधिकारियों ने इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस को जानकारी दी. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने छात्रों को अलग-अलग कराया. पुलिस के मुताबिक, देर रात अलग-अलग बैच के छात्रों के दो गुटों के बीच झड़प हुई थी. 

Advertisement

श्रीनगर पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि एनआईटी श्रीनगर में देर रात हाथापाई हुई, जिसमें वॉलीबॉल मैच की समाप्ति के बाद अलग-अलग बैच के छात्रों के 2 समूह आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों के 5 छात्रों को मामूली चोटें आई हैं. एनआईटी अधिकारियों की अपील पर पुलिस ने परिसर में प्रवेश किया और अब स्थिति सामान्य है.  

अगस्त में एनआईटी प्रशासन ने जारी किया था नोटिस

एनआईटी श्रीनगर प्रशासन ने बीते 28 अगस्त को किसी भी तरह के विवाद से बचने के लिए भारत-पाकिस्तान एशिया कप क्रिकेट मैच को ग्रुप में नहीं देखने से मना किया था. साथ ही छात्रों को आदेश दिया गया था कि वो मैच से संबंधित कोई भी सोशल मीडिया पोस्ट नहीं करेंगे. एनआईटी ने अपने नोटिस में कहा था कि अगर समूहों में मैच देखा गया तो उन छात्रों पर कम से कम 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. 

Advertisement

साल 2016 में दो पक्षों में हुआ था बवाल

बता दें कि एनआईटी श्रीनगर में साल 2016 में टी-20 वर्ल्डकप-सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज से भारत की हार के बाद बाहरी और स्थानीय छात्रों के बीच कैंपस में संघर्ष हो गया था, जिसके बाद एनआईटी को कई दिनों तक बंद रखा गया था. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement