Advertisement

श्रीनगर से कर्फ्यू हटा, 4 जिलों में अब भी जारी, जानें कश्‍मीर के 10 अपडेट्स

अनंतनाग, शोपियां, कुलगाम और पुलवामा जिलों में कर्फ्यू अभी भी जारी है. इसमें किसी तरह की ढील नहीं दी जाएगी, जबकि श्रीनगर, सोपोर और कुपवाड़ा में प्रतिबंध जारी रहेंगे.

स्थिति सामान्य हो रही है स्थिति सामान्य हो रही है
लव रघुवंशी
  • श्रीनगर,
  • 26 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST

हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी के सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे जाने के बाद से कश्मीर में बिगड़े हालात सुधरने लगे हैं. 15 दिनों बाद कर्फ्यू में ढील दी गई है. सामान्य जनजीवन पटरी पर लौट रहा है. इस हिंसा में अब तक 49 लोगों की मौत हो चुकी है. जानें क्या हैं कश्मीर के अब तक 10 बड़े अपडेट...

Advertisement

1. श्रीनगर शहर के सभी हिस्सों से कर्फ्यू और प्रतिबंधों को हटा लिया गया है. इस बात की पुष्टि जिला मजिस्ट्रेट ने की.

2. अनंतनाग, शोपियां, कुलगाम और पुलवामा जिलों में कर्फ्यू अभी भी जारी है. इसमें किसी तरह की ढील नहीं दी जाएगी, जबकि श्रीनगर, सोपोर और कुपवाड़ा में प्रतिबंध जारी रहेंगे.

3. अनंतनाग शहर में एक अनियंत्रित भीड़ ने सोमवार को सिंचाई विभाग के दफ्तर में आग लगा दी थी. दक्षिण कश्मीर के इलाकों में भी झड़पें हुईं, जहां लोगों ने सोमवार को अलगाववादियों के आह्वान पर मार्च निकालने की कोशिश की.

4. वरिष्ठ अलगाववादी नेताओं- सैयद अली गिलानी और मीरवाइज उमर फारूक की गिरफ्तारी के बाद श्रीनगर के पुराने शहर इलाकों में भी झड़पें हुईं. उन्होंने अपने नजरबंदी की अवहेलना करने की कोशिश की थी.

5. दोनों वरिष्ठ नेता हालांकि बाद में अपने आवास लौट गए, जहां उन्हें फिर नजरबंद कर दिया गया. घाटी में कोई शैक्षणिक संस्थान नहीं खुला. हालांकि यहां गर्मी की छुट्टियां सोमवार को ही आधिकारिक तौर पर समाप्त हो गईं.

Advertisement

6. नौ जुलाई से भड़की हिंसा व व्याप्त तनाव के दौरान अब तक 49 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें दो पुलिसकर्मी और 47 नागरिक शामिल हैं.

7. कश्मीर घाटी के बारामूला और जम्मू क्षेत्र के बनिहाल के बीच रेल सेवा भी नौ जुलाई से ही बंद है.

8. जम्मू क्षेत्र में 16 दिनों बाद मंगलवार को मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई. घाटी में व्याप्त तनाव व हिंसा के बाद 10 जुलाई से ही जम्मू क्षेत्र में मोबाइल इंटरनेट सेवा स्थगित कर दी गई थी.

9. घाटी में हालांकि मोबाइल फोन से कॉल और इंटरनेट सेवाएं अब भी बंद रहेंगी.

10. भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के पोस्ट पेड मोबाइल फोन पर हालांकि घाटी में सीमित कॉल सेवा उपलब्ध है, लेकिन इन पर मोबाइल इंटरनेट सेवा नहीं है. घाटी में बीएसएनएल की फिक्स्ड लैंडलाइन पर इंटरनेट सेवाएं उपलब्ध हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement