Advertisement

DDC चुनाव के नतीजों से गदगद उमर अब्दुल्ला, कहा- अब जल्दी चुनाव नहीं कराएगी बीजेपी सरकार

उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि इस चुनाव ने ये साबित कर दिया है कि चाहे नेशनल कॉन्फ्रेंस के खिलाफ कुछ भी कर लिया जाए लेकिन आप उसका अस्तित्व नहीं मिटा सकते.

गुपकार गठबंधन डीडीसी नतीजों से खुश (फोटो-पीटीआई) गुपकार गठबंधन डीडीसी नतीजों से खुश (फोटो-पीटीआई)
aajtak.in
  • श्रीनगर,
  • 23 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST
  • गुपकार गठबंधन में उमर अब्दुल्ला की पार्टी को मिली हैं सबसे ज्यादा सीट
  • नतीजों से बेहद खुश हैं नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला
  • कहा- नतीजे देखकर अब बीजेपी सरकार जल्दी नहीं कराएगी चुनाव

जम्मू-कश्मीर के जिला विकास परिषद चुनाव (DDC Election result) के नतीजों से जहां भारतीय जनता पार्टी में खुशी है वहीं गुपकार गठबंधन का जोश भी हाई नजर आ रहा है. भले ही बीजेपी 280 सीटों में से 74 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी हो लेकिन गुपकार गठबंधन को संयुक्त रूप से 112 सीटों पर जीत मिली है. इससे गुपकार के गठबंधन दल गदगद हैं. 

Advertisement

गुपकार गठबंधन की अहम हिस्सेदार नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला भी नतीजों से बहुत खुश हैं और बीजेपी पर पलटवार कर रहे हैं. उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि इस चुनाव ने ये साबित कर दिया है कि चाहे नेशनल कॉन्फ्रेंस के खिलाफ कुछ भी कर लिया जाए लेकिन आप उसका अस्तित्व नहीं मिटा सकते. ये ताकत सिर्फ अल्लाह या जनता के पास ही है. 

उमर ने कहा कि झूठ और दुष्प्रचार से कुछ नहीं होता, सच एक दिन सामने आ ही जाता है. हालांकि, उमर ने ये कबूला है कि कुछ जगहों पर हमारे संगठन में कमी दिखाई दी है और उसके चलते हम जहां उम्मीद कर रहे थे वहां चुनाव नहीं जीत पाए हैं. बता दें कि गुपकार गठबंधन में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने सबसे ज्यादा 67 सीटों पर जीत दर्ज की है. जबकि महबूबा मुफ्ती की पीडीपी सिर्फ 27 सीटों पर जीती है.    

Advertisement

बीजेपी नहीं कराएगी विधानसभा चुनाव- उमर
बीजेपी पर वार करते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा कि ये नतीजे देखकर मुझे नहीं लगता है कि बीजेपी सरकार यहां विधानसभा चुनाव जल्दी कराएगी. इसलिए हमारे पास पार्टी को मजबूत करने का वक्त है. उमर ने ये भी कहा कि अगर बीजेपी लोकतंत्र में यकीन रखती तो अब तक चुनाव की घोषणा हो चुकी होती. 

देखें: आजतक LIVE TV
 

कांग्रेस करेगी गुपकार का समर्थन
कांग्रेस ने गुपकार से अलग चुनाव चुनाव भले ही लड़ा हो लेकिन अब ये बात सामने आ रही है कि जिन जिलों में गुपकार को बहुमत नहीं मिल सका है वहां कांग्रेस गुपकार को समर्थन देगी. बताया जा रहा है कि किश्तवाड़, राजौरी और रामबाण जिले में कांग्रेस गुपकार को समर्थन देगी. 

कांग्रेस के इस फैसले पर बीजेपी ने वार भी किया है. डीडीसी चुनाव के इंचार्ज रहे अनुराग ठाकुर ने कहा है कि कांग्रेस ये स्पष्ट करे कि वो ऐसे लोगों का समर्थन क्यों कर रही है जिन्होंने देशविरोधी बयान दिए हैं. इसके अलावा अनुराग ठाकुर ने ये भी कहा कि निर्दलीय उम्मदीवारों को कांग्रेस और पीडीपी से ज्यादा वोट मिले हैं. जो महबूबा मुफ्ती तिरंगा फहराने के लिए मना कर रही थीं उन्हें करारा जवाब मिल गया है. 

Advertisement

(जम्मू से सुनीलजी भट्ट के इनपुट के साथ)


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement