Advertisement

'राहुल गांधी के लिए भारत जोड़ो यात्रा में नहीं आया...' जानिए उमर अब्दुल्ला ने क्यों दिया ऐसा बयान

जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला शुक्रवार को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि वह किसी व्यक्ति के लिए यात्रा में शामिल हो रहे हैं. इससे पहले उन्होंने दावा किया कि अगर यहां चुनाव हुए तो बीजेपी को पता चला जाएगी कि लोग उसके साथ नहीं हैं. उन्होंने राहुल गांधी को कश्मीरी पंडित बताया.

राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए उमर अब्दुल्ला राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए उमर अब्दुल्ला
aajtak.in
  • जम्मू,
  • 27 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शुक्रवार को पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला शामिल हुए. यात्रा में शामिल होने से पहले उन्होंने कहा कि वह यात्रा में इसलिए शामिल हुए क्योंकि उन्हें देश की छवि की ज्यादा चिंता थी. उन्होंने कहा, "हम किसी व्यक्ति की छवि के लिए नहीं बल्कि देश की छवि के लिए इसमें शामिल हुए हैं."

Advertisement

अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली जम्मू-कश्मीर की आवाज नहीं सुनता है. हमारी आवाज दबाई जाती है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कश्मीरी पंडित परिवार से आते हैं. हम उनका स्वागत करते हैं. इसके बाद उन्होंने दावा किया कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराइए तो बीजेपी को पता चल जाएगा कि वह यहां पॉपुलर नहीं है. लोग उनके साथ नहीं हैं. बीजेपीवाले डरपोक और बुझदिल है.

 

दिग्विजय सिंह के बयान पर बोले- 

यात्रा में शामिल होने से अब्दुल्ला ने सर्जिकल स्ट्राइक पर दिए दिग्विजय सिंह के बयान पर कहा- हमने कभी सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल नहीं खड़े किए और न ही कभी उठाएंगे. यह सब कांग्रेस का अंदरूनी मामला है. 

मालूम हो कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिग्विजय सिंह के पुलवामा हमले और सर्जिकल स्ट्राइक पर दिए बयान से किनारा कर लिया है. राहुल गांधी ने कहा, जो दिग्विजय सिंह ने कहा उससे वे सहमत नहीं है. राहुल गांधी ने कहा कि मुझे आर्मी पर पूरा भरोसा है. देश की आर्मी जो भी ऑपरेशन करे, उसका सबूत देने की जरूरत नहीं है. 

Advertisement

केंद्र में अल्पसंख्यक का कोई प्रतिनिधि नहीं

पूर्व सीएम ने कहा, "यह सरकार भले ही अरब देशों से दोस्ती कर रही हो, लेकिन सच्चाई यह है कि इस सरकार में देश के सबसे बड़े अल्पसंख्यक समुदाय का कोई प्रतिनिधि नहीं है." उन्होंने कहा, "आजादी के बाद यह पहली बार हो सकता है कि सत्तारूढ़ दल के पास मुस्लिम समुदाय से लोकसभा और राज्यसभा में एक भी सदस्य नहीं है. यह बात उनके रवैये को दर्शाता है."

अनुच्छेद 370 की बहाली के लिए लड़ेंगे केस

अनुच्छेद 370 को खत्म करने पर कांग्रेस के रुख पर उन्होंने कहा, "हम अदालत में अनुच्छेद 370 की बहाली के लिए केस लड़ेंगे. जिस तरह से सरकार याचिका की सुनवाई पर अपने पैर खींच रही है, वह बताता है कि हमारा मामला बहुत मजबूत है."

आज भारत जोड़ो यात्रा का 133वां दिन

भारत जोड़ो यात्रा शुक्रवार को 133 वां दिन है. यह जम्मू के बनिहाल से शुरू होकर से कश्मीर के लिए रवाना हो चुकी है. यात्रा बनिहाल से वेसु इंडस्ट्रियल एस्टेट, फिर रामबन से अनंतनाग जाएगी. कांग्रेस के जारी कार्यक्रम के मुताबिक सुबह 9 बजे सामान्य बस स्टैंड से पदयात्रा फिर से शुरू हुई. 13 किमी. चलने के बाद दोपहर 1 बजे यात्रा अनंतनाग के मालापोरा के कुलगाम चौक पर रुकेगी. इसके बाद वह 5.5 किमी चलने के बाद अनंतनाग में खानाबल के गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज में रुकेंगे.

Advertisement

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि आज वह दूरी तय की जाएगी जो बुधवार को पूरी नहीं हो पाई थी. उन्होंने बताया कि यात्रा जम्मू कश्मीर में अब तब करीब 90 किमी की दूरी तय कर चुकी है. पहाड़ों से पत्थर गिरने और भूस्खलन के कारण बुधवार को  बनिहाल में रास्ता बंद होने के कारण राहुल गांधी को अपनी यात्रा रामबन के चंद्रकोट में रोकनी पड़ी थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement