Advertisement

उमर अब्दुल्ला तलाश रहे आशियाना, श्रीनगर में छोड़ेंगे सरकारी आवास

उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया कि मैं अक्टूबर के अंत से पहले श्रीनगर में अपना सरकारी आवास खाली कर दूंगा. ध्यान देने वाली बात यह है कि पिछले साल मीडिया में प्लांट की गई कहानियों के उलट, मुझे आवास को खाली करने का कोई नोटिस नहीं मिला था और मैंने अपने हिसाब से ऐसा करने का विकल्प चुना.

 जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला
शुजा उल हक
  • श्रीनगर,
  • 09 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST
  • उमर अब्दुल्ला छोड़ेंगे सरकारी आवास
  • अपने नए घर की तलाश में हैं उमर
  • घर खाली करने के लिए लिखा है पत्र

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला श्रीनगर में अपने लिए नया आशियाना तलाश रहे हैं. उमर अब्दुल्ला ने बुधवार सुबह कहा कि वह गुप्कर रोड पर सरकारी आवास को खाली कर रहे हैं. इस घर में वह 2002 में जब पहली बार श्रीनगर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सदस्य चुने गए थे, तब से रह रहे थे.

उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा, 'मैं अक्टूबर के अंत से पहले श्रीनगर में अपना सरकारी आवास खाली कर दूंगा. ध्यान देने वाली बात यह है कि पिछले साल मीडिया में प्लांट की गई कहानियों के उलट, मुझे आवास को खाली करने का कोई नोटिस नहीं मिला था और मैंने अपने हिसाब से ऐसा करने का विकल्प चुना.' ट्वीट के साथ उन्होंने सरकार को लिखे पत्र को भी उन्होंने अटैच्ड किया था. 
 
पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने बताया कि वह अपने लिए उपयुक्त आशियाने की तलाश कर रहे हैं, जहां वह शिफ्ट कर सकें. उन्होंने कहा, 'कोविड-19 की वजह से उपजे हालात के चलते शिफ्ट करने की प्रक्रिया में समय लग रहा है. मैं 8-10 सप्ताह में शिफ्ट कर जाने की प्रक्रिया को पूरा करने की कोशिश कर रहा हूं, और उसी अनुसार गुप्कर रोड स्थित आवास को हैंडओवर किया जाना चाहिए.' 
 
उमर अब्दुल्ला ने यह भी बताया कि जम्मू-कश्मीर के केंद्रशासित प्रदेश बनने के बाद जो नए नियम हैं उसके अनुसार वह कदम उठा रहे हैं. उन्होंने सरकार को लिखे पत्र में कहा, 'कुछ महीने पहले जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम के लिए एंटाइटेलमेंट में बदलाव के चलते अब मैं खुद को इस आवास के लिए अनधिकृत पाता हूं. क्योंकि सुरक्षा या किसी अन्य आधार पर मेरे आवास आवंटन को नियमित करने का कोई प्रयास नहीं किया गया है. यह एक ऐसी स्थिति है जो मेरे लिए अस्वीकार्य है. मैंने कभी भी किसी भी सरकारी संपत्ति पर कब्जा नहीं किया. मैं इसका हकदार नहीं हूं और हक के लिए प्रयास करने का कोई इरादा नहीं है.'

Advertisement

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बदलने के बाद, सरकारी आवास मिलने को लेकर नियम भी बदल गए हैं. पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि वह अपने लिए उपयुक्त आशियाने की तलाश कर रहे हैं, जहां वह रह सकें.

उमर अब्दुल्ला का आधिकारिक आवास श्रीनगर में हाई सिक्योरिटी वाले गुप्कर रोड पर उनके पिता फारूक अब्दुल्ला के आवास के पास ही स्थित है. यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि घर खाली करने के बाद उमर अब्दुल्ला कहां शिफ्ट होंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement