Advertisement

केंद्र पर भड़के उमर अब्दुल्ला, कहा- राजनीतिक हालात पर भरोसा नहीं

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हम सीटों की गिनती नहीं कर रहे, यह लड़ाई सत्ता या मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए नहीं है.

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (फाइल फोटो) जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (फाइल फोटो)
शुजा उल हक
  • श्रीनगर ,
  • 29 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 7:13 PM IST
  • कहा- 5 अगस्त के बाद सब कुछ बदल गया
  • कई राज्यों में जमीन नहीं खरीद सकते लोग
  • सत्ता या मुख्यमंत्री के लिए नहीं यह लड़ाई

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि 5 अगस्त के बाद सब कुछ बदल गया. उन्होंने केंद्र पर भड़कते हुए कहा कि हमसे चाहते क्या हैं? क्या यही कि हम मुख्य धारा की राजनीति से किनारा कर लें. उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि राजनीतिक दलों को शांतिपूर्ण विरोध-प्रदर्शन भी नहीं करने दिया जा रहा है. पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट (पीडीपी) ने जम्मू में शांतिपूर्ण विरोध-प्रदर्शन किया, लेकिन कश्मीर में हिरासत में ले लिया गया.

Advertisement

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यदि हम अब भी वैसे ही हैं तो घाटी के राजनीतिक हालात पर भरोसा नहीं करते. हम चुनाव को लेकर बात करते थे और अब अपनी पहचान बचाने का प्रयास कर रहे हैं. हमें एकजुट होकर अधिकारों के लिए लड़ने को मजबूर किया गया. उन्होंने कहा कि हम सीटों की गिनती नहीं कर रहे, यह लड़ाई सत्ता या मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए नहीं है. यह शर्मनाक होगा यदि हम सत्ता के लिए जाते हैं तो जनता हमें माफ नहीं करेगी.

देखें: आजतक LIVE TV

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि काश राजनीतिक दल पहले ही एकजुट हो गए होते. जमीन खरीदने से संबंधित नए कानून की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि कई ऐसे राज्य हैं, जहां देश के अन्य इलाकों के लोग जमीन नहीं खरीद सकते. यदि हम इस कानून के खिलाफ बात कर रहे हैं, हमें एंटी नेशनल कहा जा रहा है. ये विशेष कानून और दर्जा महाराजा के समय ही मिला था. ये दिल्ली वाले लोग जब नागालैंड से बात कर रहे थे, उन्होंने देश के कानून और झंडे को मानने से इनकार दिया. इसे मान भी लिया गया.

Advertisement

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि निश्चित दल को जम्मू में विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति दी गई थी और सेम पार्टी ने श्रीनगर में विरोध प्रदर्शन किया और कार्यकर्ताओं को जेल में डाल दिया गया. वे क्या चाहते हैं? हम किस तरह लड़ाई लड़ें. दिल्ली को लगता है कि हमें कुछ भी नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम जनता का सामना कैसे करेंगे? उमर अब्दुल्ला ने कहा कि केंद्र ने ऐसा वातावरण तैयार कर दिया है, जिसमें हमारे पास कोई विकल्प नहीं है, सिवाय राज्य को बचाने के लिए एकजुट होने के.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement