Advertisement

TV एक्ट्रेस की हत्या पर बोले उमर अब्दुल्ला, कश्मीर में हालात सामान्य नहीं, जवाब दे सरकार

पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने टारगेट किलिंग पर कहा है कि कश्मीर में स्थिति सामान्य नहीं है. उन्होंने टीवी एक्ट्रेस अमरीन भट्ट की हत्या पर बयान दिया.

उमर अब्दुल्ला फाइल फोटो उमर अब्दुल्ला फाइल फोटो
अशरफ वानी
  • श्रीनगर,
  • 27 मई 2022,
  • अपडेटेड 6:01 AM IST
  • 'जम्मू-कश्मीर में डर का माहौल है'
  • सरकारी दावे को बताया झूठा

कश्मीर के टीवी एक्ट्रेस अमरीन भट्ट की आतंकियों द्वारा हत्या पर पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला का बयान आया है. अब्दुल्ला ने टारगेट किलिंग पर कहा है कि स्थिति सामान्य नहीं है. मैं कहते रहा हूं कि कुछ भी सामान्य नहीं है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में डर का माहौल है, नहीं पता आतंकियों का अगला टारगेट कौन होगा.

अब्दुल्ला ने कहा, श्रीनगर और उसके आसपास के इलाके आतंकवाद से मुक्त हुआ करते थे. अब एक के बाद एक घटनाएं हो रही हैं. ऐसे हमलों को सही नहीं ठहराया जा सकता है. उन्होंने केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि जो कहते थे कि जम्मू कश्मीर में स्थिति सामान्य है वे बताएं कि कहां कुछ सामान्य दिख रहा है.

Advertisement

मालूम हो कि एक्ट्रेस अमरीन भट्ट की आतंकियों ने बुधवार को हत्या कर दी थी. हालांकि बाद में जवानों ने 24 घंटे में हत्या का बदला ले लिया और दोनों आतंकियों को मार गिराया. 

'जम्मू-कश्मीर में डर का माहौल है'
कश्मीर में लगातार हो रही हत्याओं पर अब्दुल्ला ने कहा, जम्मू-कश्मीर में डर का माहौल है, अपने भविष्य को लेकर कुछ भी तय नहीं है. उमर अब्दुल्ला ने बडगाम जिले के चदूरा में मीडिया से बात करते हुए कहा कि पर्यटक 1995 से यहां आ रहे हैं, कभी ज्यादा आते हैं कभी कम. पूर्व सीएम बुधवार को टेलीविजन एक्ट्रेस अमरीन भट्ट की हत्या पर शोक व्यक्त करने उनके घर गए थे.

सरकारी दावे झूठे
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सामान्य स्थिति के दावे जमीनी हकीकत को नहीं दर्शाते हैं. उमर ने कहा कि सरकार से पूछा जाना चाहिए कि वर्षो पहले आतंकवाद मुक्त घोषित क्षेत्रों में आतंकवाद की वापसी कैसे हो गई है? अब्दुल्ला ने कहा, कश्मीर में पर्यटकों के आगमन को सामान्य स्थिति के संकेत के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए. पर्यटक 1995 से यहां आ रहे हैं, कुछ साल कम आते हैं और कुछ साल ज्यादा. 

Advertisement

'भय का माहौल है'
उन्होंने कहा कि भय का माहौल है. कोई भी निश्चित नहीं है. नहीं पता कि आतंकियों का अगला टारगेट कौन है? उमर ने कहा, एक महिला की हत्या कर दी गई, उसका भतीजा घायल हो गया. इसी तरह की घटना हमारे एक ऑफ ड्यूटी पुलिसकर्मी के साथ हुई. सामान्य स्थिति कहां है?

पूर्व सीएम ने कहा, हमने श्रीनगर को आतंकवाद मुक्त बनाया था, गांदरबल जिले के इलाके और बडगाम के खंदक वाले इलाके में घटना नहीं होती थी. आज मैं न तो सरकार में हूं और न ही सामान्य होने का दावा कर रहा हूं. यह सवाल मौजूदा सरकार से पूछा जाना चाहिए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement