Advertisement

जम्मू: पुलिस और गुज्जर समुदाय के बीच झड़प, 1 की मौत

जम्मू के सांबा जिले में पुलिस और गुज्जर समुदाय के बीच झड़प हो गई. इस दौरान एक शख्स की मौत हो गई और एक दर्जन लोगों के घायल होने की खबर मिली है. जानकारी के मुताबिक एक चोरी के मामले में पूछताछ के दौरान गुज्जर समुदाय के लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया.

सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 4:38 AM IST

जम्मू के सांबा जिले में पुलिस और गुज्जर समुदाय के बीच हुई झड़प में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि कुछ पुलिसकर्मियों समेत करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए. इस झड़प के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों से दो राइफल भी छीन ली, जिसमें से एक को बाद में बरामद किया गया.

पूछताछ के दौरान पुलिस पर पथराव
जम्मू के सांबा जिले के सरोर इलाके में गुज्जर समुदाय के लोग रहते हैं. इस इलाके कुछ निवासियों पर हिमाचल प्रदेश में एक चोरी को अंजाम देने का आरोप था. इस सिलसिले में हिमाचल और जम्मू पुलिस आरोपियों को पकड़ने पहुंची. पुलिस के पूछताछ शुरू करते ही गुज्जर समुदाय के लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया और पथराव शुरू कर दिया.

Advertisement

सरकारी जमीन पर समुदाय के कच्चे मकान
हमले के दौरान ही राजस्व विभाग की टीम भी सरोर इलाके पहुंची और यह बात सामने आई कि जिस जगह पर गुज्जर समुदाय ने अपने कच्चे मकान बनाए हैं, वो सरकारी जमीन है. इस पर गुज्जर समुदाय के लोग भड़क गए और दोनों पक्षों में झड़प हो गई. इसी झड़प के दौरान गुज्जर समुदाय के लोगों ने पुलिसकर्मियों से एक कार्बाइन और एक एसएलआर राइफल छीन ली.

पूरे इलाके को पुलिस ने घेरा
पुलिस के मुताबिक गुज्जर समुदाय ने छीने गए हथियारों से पुलिस पर फायरिंग करने की कोशिश की और गोली लगने से उनके समुदाय का एक शख्स घायल हो गया. घायल शख्स की बाद में मौत हो गई, जबकि कई पुलिसकर्मियों समेत करीब दर्जन भर लोग घायल हैं. फिलहाल, पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और वहां शांति है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement