पहलगाम हमले के बाद फिर कश्मीर में लौटने लगे हैं पर्यटक, मौजूदा हालात पर सैलानियों ने कही ये बात

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की जान गई और कई घायल हुए. इस घटना के बाद घाटी में दहशत फैल गई और पर्यटकों ने लौटना शुरू कर दिया. हालांकि, स्थिति अब सामान्य हो रही है और पर्यटक फिर से घाटी की ओर रुख कर रहे हैं. पर्यटकों का कहना है कि उन्हें सेना और स्थानीय लोगों का पूरा समर्थन मिल रहा है.

Advertisement
पहलगाम आए पर्यटकों ने कहा कि वह सुरक्षित महसूस कर रहे हैं (फाइल-ANI) पहलगाम आए पर्यटकों ने कहा कि वह सुरक्षित महसूस कर रहे हैं (फाइल-ANI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:27 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर रख दिया. इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई और दर्जन से ज्यादा घायल हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. हमले के बाद पर्यटक घाटी छोड़कर जा रहे थे और दूरी बना रहे थे, जिससे पर्यटन स्थलों की रौनक घट रही थी. हालांकि, अब पर्यटक फिर से लौटने लगे हैं. वहीं अभिनेता अतुल कुलकर्णी रविवार को पर्यटकों से 'चलो कश्मीर' की अपील लेकर पहलगाम पहुंचे हैं.

Advertisement

गुजरात से आए पर्यटक ने क्या कहा?

गुजरात के सूरत से आए पर्यटक मोहम्मद अनस ने कहा, 'हमें कश्मीर में अच्छा लगता है. हां, आतंकियों द्वारा मारे गए पर्यटकों को लेकर दुखी हूं. लेकिन, अब यहां घबराने की बात नहीं हैं. हमारी सुरक्षा के लिए भारतीय सेना, सरकार और स्थानीय लोग हैं. हम हमले के बाद तुरंत ही कश्मीर छोड़कर जाना चाहते थे, लेकिन स्थानीय लोगों और सेना ने हमें प्रोत्साहित किया और हमने अपने यात्रा को जारी रखा'.

क्रोएशिया से आए पर्यटक ने क्या कहा?

क्रोएशिया से आए एक पर्यटक ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, 'यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है. यहां के लोग बहुत ही स्वागत पूर्ण हैं. ऐसा घटना को लेकर दुख हुआ लेकिन डर नहीं लगा. ऐसी घटनाएं पूरी दुनिया में होती रहती है, कोई भी जगह सुरक्षित नहीं है. ऐसे हमले घर पर भी हो सकते हैं. यूरोप में भी ऐसे हमले किए जा चुके हैं.

Advertisement

एक अन्य क्रोएशियाई पर्यटक ने कहा, हम यहां तीन-चार दिनों से यहां हैं और हमें सुरक्षित महसूस हो रहा है. आपका देश (भारत) बहुत ही खूबसूरत है और हमें यहां कोई समस्या नहीं है. यहां के लोग दयालु हैं. हम 13 लोगों का ग्रुप हैं. हम लोगों को घटना की जानकारी एक दिन पहले मिली थी, फिर भी यहां आए और अब सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. 

पहलगाम हमले के बाद क्या है ताजा अपडेट?

पहलगाम हमले की जांच अब गृह मंत्रालय के आदेश के बाद राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आधिकारिक तौर पर से जांच शुरू कर दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान ने मांग की है कि पहलगाम हमले की जांच में रूस और चीन भी शामिल हो. भारतीय नौसेना ने रविवार को अरब सागर में कई एंटी शिप फायरिंग ड्रिल की. पहलगाम हमले के बाद देशद्रोही टिप्पणी करने पर असम में 16 लोगों की गिरफ्तार हुई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement