पहलगाम: संदिग्ध खच्चर वाला हिरासत में, चश्मदीद महिला ने कहा था- उसने बंदूकों की बात की, धर्म पूछा

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले की पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक फोटो के मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए संदिग्ध की पहचान कर उसे हिरासत में ले लिया है. आरोपी की पहचान अयाज अहमद जंगल निवासी गोहिपोरा रैजन, गांदरबल के रूप में हुई है.

Advertisement
गांदरबल पुलिस ने संदिग्ध खच्चर वाले को हिरासत में लिया है गांदरबल पुलिस ने संदिग्ध खच्चर वाले को हिरासत में लिया है

सुनील जी भट्ट

  • जम्मू,
  • 25 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:33 PM IST

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले की पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक फोटो के मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए संदिग्ध खच्चर वाले की पहचान कर उसे हिरासत में ले लिया है. ये मामला तब सामने आया जब एक महिला पर्यटक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने एक संदिग्ध की फोटो दिखाते हुए उस पर धर्म संबंधी सवाल पूछने का आरोप लगाया था.

Advertisement

गांदरबल पुलिस ने मामले की तेजी से जांच की और संदिग्ध को हिरासत में लिया. संदिग्ध की पहचान अयाज अहमद जंगल निवासी गोहिपोरा रैजन, गांदरबल के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि संदिग्ध सोनमर्ग के थाजवास ग्लेशियर पर खच्चर चालक का काम करता है. पुलिस ने संदिग्ध से गहन पूछताछ की है और इस मामले में कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

बता दें कि महिला पर्यटक ने दावा किया कि हमले से ठीक पहले 20 अप्रैल को वह बैसरन वैली घूमने गई थीं, तब स्केच में दिख रहे संदिग्ध ने उन्हें खच्चर राइड कराई थी. संदिग्ध ने उस दौरान उनसे कई अजीब सवाल किए, जिनमें धर्म, धार्मिक स्थलों की यात्रा और दोस्तों की धार्मिक पहचान से जुड़े प्रश्न शामिल थे. महिला पर्यटक ने अपने फोन में मौजूद एक फोटो और व्हाट्सएप ग्रुप के स्क्रीनशॉट भी दिखाए, जिनमें उनके दोस्त भी संदिग्ध की पहचान की. फोटो में एक व्यक्ति मेरून रंग की जैकेट और पजामा पहने हुए नजर आ रहा है.

Advertisement

महिला पर्यटक ने दावा किया था कि खच्चर वाले के फोन पर एक कॉल आई, जिसमें उसने प्लान A और प्लान B जैसी कोडेड बातें सुनीं. कॉल में कहा गया 'प्लान A ब्रेक फेल, प्लान B– 35 बंदूकें मैं भेजा हूं, घास में छुपी हैं.' इसके बाद जब संदिग्ध को लगा कि महिला सैलानी उसकी बातों को गौर से सुन रही हैं, तो उसने स्थानीय भाषा में बात करना शुरू कर दिया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement