Advertisement

जम्मू-कश्मीर: LoC की इन 7 जगहों पर पाकिस्तान के BAT की गंदी निगाहें, खुफिया एजेंसियों का अलर्ट

खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 80 आतंकियों का एक समूह केरन सेक्टर के विपरित अथमुकम, दुढ़नियाल और ठंडा पानी इलाके में देखे गए हैं. यहां पर पाकिस्तान आर्मी के एसएसजी की मौजूदगी इस बात का संकेत दे रहे ही है कि BAT एक्शन की तैयारी में है.

पुंछ में एक बम को डिफ्यूज करती भारतीय सेना (फोटो-पीटीआई) पुंछ में एक बम को डिफ्यूज करती भारतीय सेना (फोटो-पीटीआई)
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 7:37 PM IST
  • PoK में 7 स्थानों पर आतंकियों की कैंपिंग
  • BAT एक्शन की तैयारी में है पाकिस्तान
  • खुफिया एजेंसियों ने किया आगाह

खुफिया एजेंसियों ने आगाह किया है कि पाकिस्तान आर्मी नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) को एक्टिवेट कर सकती है. हमेशा छिप कर और रात के अंधेरे में हमला करने वाली BAT नियंत्रण रेखा के 7 स्थानों पर भारतीय सेना पर हमले की योजना बना रही है. 

रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान सेना का स्पेशल सर्विस ग्रुप और मुजाहिद आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर ए तैयबा, अल बदर जैसे आतंकी संगठनों के साथ मिलकर उरी, गुरेज, तंगधार, केजी और बीजी सेक्टर्स में हमले की योजना बन रही है. 

Advertisement

1- खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 80 आतंकियों का एक समूह केरन सेक्टर के विपरित अथमुकम, दुढ़नियाल और ठंडा पानी इलाके में देखे गए हैं. यहां पर पाकिस्तान आर्मी के एसएसजी की मौजूदगी इस बात का संकेत दे रही है कि BAT एक्शन की तैयारी में है.


2-तंगधार सेक्टर के विपरित 10 आतंकियों का एक समूह दिखा है. ये आतंकी नीलम घाटी के करीब हैं और घुसपैठ की योजना बना रहे हैं, यहां पर लॉन्चिंग पैड के नजदीक SSG की मौजूदगी खतरनाक मंसूबों की ओर इशारा कर रही है. 

3. 40 आतंकियों का एक समूह पुंछ के विपरित पीओके के गांव सुजियान में दिखा है, ये भी BAT एक्शन की तैयारी में हैं. 

4- कृष्णा घाटी के विपरित मदारपुर और नट्टार इलाकों में 20 आतंकियों का समूह देखा गया है.

5-भिंबर गली के विपरित लंजोत में 35 आतंकियों का डेरा देखा गया है. यहां पर पाकिस्तान के SSG की मौजूदगी BAT एक्शन की ओर इशारा कर रही है. 

Advertisement

6-राजौरी के विपरित पीओके में 25 आतंकी डाक खाना इलाके में देखे गए हैं. 

7-नौशेरा के विपरित झंडी एरिया में 35 आतंकियों के कैंप करने की खबर है. ये दहशतगर्द भारत में घुसपैठ करने की फिराक में हैं. यहां भी BAT एक्शन का अंदेशा है. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement